एमएस धोनी के फैंस के लिए बुरी खबर, इस टी-20 टूर्नामेंट से माही ने बनाई दूरी
पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। बाद में धोनी आईपीएल 2020 में बतौर कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए।
इसी बीच सभी को इंतजार था कि धोनी अगले साल 10 जनवरी से शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में अपनी घरेलू टीम झारखंड की तरफ से एक बार फिर मैदान पर अपने कदम रखेंगे और चौके- छक्कों की बारिश करेंगे। लेकिन धोनी ने सभी को चौंकाते हुए इस टूर्नामेंट भी अपना नाम वापस ले लिया है।
हालांकि अगले साल यानी आईपीएल 2021 में वो एक बार फिर आईपीएल की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। धोनी ने बीते आईपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए आखिरी लीग मैच में टॉस के वक्त ये साफ कर दिया था कि वह अगले साल आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे।
सयैद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में झारखंड की टीम की बात करे तो युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को कप्तान बनाया गया है।
ये है झारखंड की पूरी टीम:
ईशान किशन(कप्तान व विकेटकीपर), सौरभ तिवारी, विराट सिंह, वरुण आरोन, मोनू कुमार, शाहबाज नदीम, नजीम सिद्दीकी, आनंद सिंह, सुप्रियो चक्रबर्ती, कुमार देवब्रत, अनुकूल रॉय, शेख शाहरुख, राहुल शुक्ला, उत्कर्ष सिंह, विवेकानंद तिवारी