WATCH धोनी ने फिर से विकेटकीपिंग का दिखाया कमाल, सुपरफास्ट स्टंपिंग कर रॉस टेलर को भेजा पवेलियन

Updated: Sat, Jan 26 2019 13:16 IST
Twitter

26 जनवरी। एक बार फिर धोनी ने अपनी विकेटकीपिंग से जलवा दिखाया है और केदार जाधव की गेंद पर रॉस टेलर को स्टंप आउट कर पवेलियन भेज दिया है। स्कोरकार्ड

इस तरह से न्यूजीलैंड का यह चौथा विकेट गिर गया है। रॉस टेलर धोनी के सुपरफास्ट स्टंप से चकित रह गए औऱ पेविलयन जाते वक्त विश्वास नहीं कर पाए कि ऐसे भी वो आउट हो सकते हैं। रॉस टेलर 22 रन बनाकर आउट हुए।

गौरतलब है कि वनडे में धोनी के द्वारा किया गया यह 119वां स्टंप है। धोनी ने पलक झपकते ही यह स्टंप आउट किया है। पूरे सोशल मीडिया पर धोनी के इस स्टंपिंग की बात होने लगी है।

धोनी ने अपनी सुपरफास्ट स्टंपिंग करने की काबिलियत से हर किसी का दिल जीत लिया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें