IND vs AUS: एमएस धोनी ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले इस मंदिर में माथा टेकने पहुंचे

Updated: Sun, Jan 06 2019 15:00 IST
Twitter

6 जनवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी रांची के मशहूर देवरी मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे। 

बता दें कि 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से हर बड़ी सीरीज से पहले देवरी मंदिर में जरूर माथा टेकते हैं। इसके चलते ही वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भी यहां पहुंचे। 

धोनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टी-20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया था। उनकी जगह दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को टीम में मौका मिला था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उनकी टीम में वापसी हुई है।

इसके अलावा धोनी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में भी जगह मिली है। उनके बैकअप के तौर पर दिनेश कार्तिक को भी टीम में रखा गया है। 

बता दें कि 2018 में खेले गए वनडे मैचों एमएस धोनी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। वह 20 मैचों में 25 की औसत से सिर्फ 275 रन बना पाए थे। वह एक भी अर्धशतक लगाने में भी कामयाब नहीं हुए। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत पहला वनडे 12 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगा। इसके बाद 23 जनवरी से नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें