Muhammad Waseem ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के ओपनिंग बल्लेबाज मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) ने सोमवार (15 सितंबर) को ओमान के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में एशिया कप 2025 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। वसीम ने 54 गेंदों में 69 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह चौके और तीन छक्के जड़े।
इस अर्धशतकीय पारी के दौरान वसीम ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लिए औऱ वह ऐसा करने वाले यूएई के पहले और दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा, बाबर आजम, विराट कोहली, जोस बटलर, पॉल स्टर्लिंग, मार्टिन गुप्टिल, मोहम्मद रिजवान, डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच और विरनदीप ही इस आंकड़े तक पहुंच थे।
इसके अलावा वसीम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदों में 3000 रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। 1947 गेंदों में यह मुकाम हासिल कर उन्होंने जोस बटलर को पीछे छोड़ा है। बटलर ने 2068 गेंदों में अपने 2000 रन पूरे किए थे।
वसीम ने 84 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे और सबसे तेज 3000 टी-20 इंटरनेशनल पूरे करने के मामले मे तीसरे नंबर पर पहुंच गए। इस लिस्ट में मोहम्मद रिजवान (79), विराट कोहली (81) ऐर बाबर आजम (81) उनसे आगे है।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि यूएई ने इस मुकाबले में ओमान को 42 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद यूएई ने 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जिसके जवाब में ओमान की टीम 18.4 ओवर में 130 रन पर ऑलआउट हो गई।