VIDEO: यकीन मानो, मुझे नहीं पता 'बैज़बॉल' क्रिकेट, राहुल द्रविड़ ने पत्रकार को दो शब्दों में दिया जवाब
इंग्लैंड ने जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की तूफानी सेंचुरी के दम पर एजबेस्टन टेस्ट 7 विकेट से जीत लिया है। बीते समय में इंग्लिश टीम का टेस्ट क्रिकेट खेलने का अंदाज पूरी तरह बदल चुका है। इंग्लैंड के गेम में आए बदलाव का बड़ा कारण नए कोच ब्रेंडन मैकुलम हैं। मैकुलम के आने से इंग्लिश टीम के बीच एक ओर शब्द चर्चा में आया है, जो है 'Bazball' लेकिन इंडियन कोच राहुल द्रविड़ ने यह साफ कर दिया है कि वह बैज़बॉल शब्द जैसी किसी भी चीज को नहीं जानते।
दरअसल, सोशल मीडिया पर कोच राहुल द्रविड़ का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बैज़बॉल पर अपने ज्ञान को साझा किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पत्रकार कोच से बैज़बॉल क्रिकेट पर सवाल करते हैं। पत्रकार कहता है क्या आपने बैज़बॉल के बारे में सुना है? लोग कह रहे हैं इससे पूरी क्रिकेट बदल जाएगी। आपकी इस पर क्या राय है?
पत्रकार का यह सवाल सुनकर राहुल द्रविड़ ने शांत स्वभाव में जानकारी ना होने की बात का स्वीकारा। वह बोले, 'मुझे नहीं पता यह क्या है।' भारतीय कोच आगे बोले, 'लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि उन्होंने जिस तरह पिछले कुछ समय में क्रिकेट खेला है वो काफी अच्छा है। वो काफी अच्छे से चेज कर रहे हैं। चौथी पारी में रनों को चेज करना आसान नहीं होता।'
ये भी पढ़े: 'विराट छमिया, एंडरसन बूढ़ा', अपने बयानों में बुरे फंसे सहवाग; फैंस ने जमकर लगाई फटकार
बता दें कि 'बैज़बॉल' इंग्लैंड टीम के द्वारा इस्तेमाल में लाया गया शब्द है। दरअसल ब्रेंडन मैकुलम को बैज़ के नाम से जाना जाता है, यहीं वज़ह से इंग्लिश टीम के कोच बनने के बाद बैज़बॉल शब्द का यूज करना शुरू किया।