जब तक प्रयास नहीं करोगे तब तक सीख नहीं पाओगे, धोनी ने आईपीएल के दौरान मुकेश को दी थी ये खास सलाह

Updated: Tue, Jul 04 2023 18:34 IST
Image Source: Google

दाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) पिछले कुछ समय से बंगाल के लिए घेरलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। इसके अलावा उन्होंने इस साल आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए अपना प्रभाव छोड़ा है। उनके इस शानदार प्रदर्शन का ईनाम बीसीसीआई ने उन्हें दिया है। मुकेश कुमार (MS Dhoni) को वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जानें वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के चुना गया है। वहीं मुकेश कुमार ने आईपीएल 2023 में एमएस धोनी के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया है। 

मुकेश ने कहा कि, "मैं हमेशा से धोनी (भईया) से मिलकर उनसे कुछ बातें जानना चाह रहा था। ऐसा आईपीएल की वजह से ही सफल पाया है। मेरी मुलाकात जब उनसे हुई तो मैंने सबसे पहली उनसे पूछा कि एक कप्तान और विकेटकीपर होते हुए आप अपने गेंदबाजों को क्या बताते हैं?" उन्होंने बताया कि, मैं हर गेंदबाज से यही कहता हूं कि जब तक तुम्हारे द्वारा प्रयास नहीं किये जाएंगे तब तक सीखने में सफल नहीं होंगे। आपको वही करना चाहिए जो आप करना चाह रहे हैं। यदि आप नहीं सीखेंगे, तो आप नहीं सीख सकेंगे। आप नतीजे को भूल जाओ और कोशिश कीजिये। उनके द्वारा ये बात मुझे बहुत अच्छे से समझाई।"

तेज गेंदबाज ने आईपीएल में उन्हें दिए गए मौकों के लिए दिल्ली कैपिटल्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि, "मुझे मौका देने के लिए मैं वास्तव में दिल्ली कैपिटल्स का आभारी हूं। आईपीएल एक अच्छा सीखने का अनुभव था। आईपीएल से पहले, मैंने राणादेब भईया (रानादेब बोस) से बात की। उन्होंने मुझे बताया कि दबाव से कैसे निपटना है। ईशांत (ईशांत शर्मा) भईया ने मेरी बहुत मदद की है। इस तरह गेंदबाजी करना, इस कोण से गेंद डालने का प्रयास करना, पिच पर इस स्थान पर मारने का प्रयास करना - ये सभी चीजें उन्होंने मुझे सिखाईं। उन्होंने मुझसे अपनी गेंदबाजी में जितना हो सके स्किल्स को डेवलप करने को कहा।''

Also Read: Live Scorecard

मोहम्मद शमी और जसप्रित बुमराह की अनुपस्थिति में मुकेश कुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मौका मिलना तय है। ऐसे में यह तेज गेंदबाज उस मौके को भुनाना चाहेगा। इस सीरीज में वो अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। 12 जुलाई से शुरू होने वाला यह मैच विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें