श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार के दम पर जीती मुंबई, सौराष्ट्र को पांच विकेट से मात दी

Updated: Tue, Oct 01 2019 19:00 IST
IANS

बेंगलुरू, 1 अक्टूबर | मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को यहां खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में सौराष्ट्र को पांच विकेट से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 245 रन बनाए और मुंबई ने इस लक्ष्य को 48 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

सौराष्ट्र की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने अपना पहला विकेट बिना रन बनाए ही खो दिया। सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई बिना खाता खोले तीसरी गेंद पर ही पवेलियन लौट गए।

 

इसके बाद, शेल्डन जैकसन (35) और समर्थ व्यास (39) ने पारी को संभाला और 78 रनों की साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अर्पित वासवाडा ने 59 और चिराग जानी ने 40 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

मुंबई के लिए शम्स मुलानी और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत भी खराब रही और तीन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज जय बिस्ता (2) के रूप में उसने पहला विकेट खोया। सिद्धेश लाड भी बना खाता खेले पवेलियन लौट गए।

अदित्य तरे (29) ने कप्तान श्रेयस अय्यर (73) के साथ मिलकर 101 रनों की साझेदारी की और टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। तरे एवं अय्यर के पवेलियन लौटने के बाद सूर्यकुमार यादव (85 नाबाद) ने मोर्चा संभाला और शुभम रानजने (45 नाबाद) के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया।

सौराष्ट्र की ओर से कुशांग पटेल और धर्मेद्रसिंह जडेजा ने दो-दो विकेट लिए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें