IPL 2019: सुपरओवर में मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को हराया, प्लेऑफ में पहुंची मुंबई इंडियंस

Updated: Fri, May 03 2019 00:34 IST
Twitter

3 मई। सुपर ओवर में हैदराबाद की टीम केवल 8 रन ही बना सकी। जसप्रीत बुमराह ने गजब की गेंदबाजी की और केवल 7 रन खर्च किए। हैदराबाद के लिए सुपरओवर का सामना मोहम्मद नबी, मनीष पांडे और मार्टिन गप्टिल ने की।

सुपर ओवर में हैदराबाद पूरा ओवर भी नहीं खेल पाई और चार गेंदों में अपने दोनों विकेट खोकर आठ रन बनाए। मुंबई ने तीन गेंदों पर बिना विकेट गंवाए इस लक्ष्य को हासिल कर प्लेऑफ में जगह बनाई। मुंबई इस सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बनी है। 

लेकिन मनीष पांडे 1 रन बनाकर रन आउट हो गए जिसके कारण हैदराबाद की टीम पर मुसीबत आ गई। लेकिन मोहम्मद नबी ने एक छक्का लगाकर किसी तरह टीम के स्कोर को 7 रन पर पहुंचाया। बुमराह ने चौथी गेंद पर मोहम्मद नबी को बोल्ड किया।

ऐसे जीता मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस के तरफ से सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने हार्दिक पांड्या और पोलार्ड आए तो वहीं राशिद खान को गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी मिली।

हार्दिक पांड्या ने राशिद खान की पहली ही गेंद पर छक्का जमाया तो दूसरी गेंद पर एक रन लिया। ऐसे में अब 4 गेंद पर मुंबई को 2 रनों की दरकार थी। पोलार्ड ने फिर राशिद खान की तीसरी गेंद पर 2 रन लेकर मुंबई इंडियंस को जीत दिला दी। सुपरओवर में मुंबई इंडियंस ने 3 गेंद पर 8 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

कैसे हुआ सुपरओवर

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 163 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी लेकिन मैच को मनीष पांडे ने टाई कर दिया। हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन ही बनाकर मैच को टाई कर दिया। 

गौरतलब है कि हैदराबाद को 1 गेंद पर 7 रन बनानें थे ऐसे में मनीष पांडे ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर छक्का लगाकर मैच को टाई कर दिया। 

आपको बता दें कि हैदराबाद के लिए मनीष पांडे ने 47 गेंद पर 71 रन बनाकर मैच को टाई करने में खास भूमिका निभाई।आखिरी 2 ओवर में हैदराबाद को 29 रनों की दरकार था। 

ऐसे में 19वां ओवर बुमराह ने की और 12 रन दिए जिसके कारण आखिरी ओवर में हैदराबाद को  17 रन बनानें थे।  मुंबई इंडियंस के लिए आखिरी ओवर हार्दिक पांड्या ने और इस ओवर में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 16 रन बनाकर मैच को टाई कर दियाय।

मनीष पांडे के अलावा रिद्धिमान साहा ने 25 रन तो वहीं मार्टिन गप्टिल ने 15 रनों की पारी खेली। आखिरी समय में मोहम्मद नबी ने 20 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी 2 ओवर में कमाल की गेंदबाजी की लेकिन मैच को टाई होने से नहीं बचा सके।

मुंबई के लिए बुमराह और क्रुणाल पांड्या ने 2-2 विकेट चटकाए तो वहीं हार्दिक पांड्या के खाते में 1 विकेट लेने में सफल रहे। हार्दिक पांड्या ने भी एक विकेट चटकाए।

इससे पहले  मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य रखा है। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और क्विंटन डी कॉक के अर्धशतक के बूते निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। 

डी कॉक ने 58 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 24 रनों की पारी खेली। सूर्य कुमार यादव ने 23 रन बनाए।  हैदराबाद के लिए खलील अहमद ने 3 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद नबी को एक-एक सफलता मिली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें