Mumbai Drug Bust Update: आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) सुर्खियों में हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज पर छापेमारी की और कथित रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया। इस पूरे मामले में 8 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन का नाम भी है। 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक शाहरुख खान का बेटा आर्यन अरबाज नाम के एक शख्स के साथ क्रूज पर गया था। आर्यन ने इस पार्टी के लिए कोई भी एंट्री फीस नहीं दी थी क्योंकि वो VVIP गेस्ट थे। जांच में किसी भी तरह की बाधा ना आए इसलिए NCB के अधिकारियों ने शाहरुख के बेटे का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।

Advertisement

खबरों की मानें तो इस रेव पार्टी में जांच के दौरान जूते से ड्रग्स मिला है। इसके अलावा पार्टी में सम्मिलित लोग अपनी पैंट की सिलाई में, महिलाओं के पर्स के हैंडल में, अंडरवियर के सिलाई वाले हिस्से में और कॉलर की सिलाई में छिपाकर ड्रग्स ले गए थे। पार्टी में शामिल सभी लोगों का मेडिकल कराया जा रहा है। अगर ड्रग्स की पुष्टि होती है तो शाहरुख के बेटे को गिरफ्तार या हिरासत में लिया जा सकता है।

क्या कहा NCB चीफ एस एन प्रधान ने: इस पूरे मामले पर एनसीबी के चीफ एस एन प्रधान की तरफ से बयान आया है। उन्होंने कहा, ' दो हफ्ते तक चली जांच के बाद यह नतीजा निकला है। इसके लिए हमने खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई की और इसमें कुछ बॉलीवुड लिंक की संलिप्तता सामने आई है थी। जांच के दौरान हमें काफी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ। मामले की जांच जारी है।'

लेखक के बारे में

Prabhat Sharma
Prabhat Sharma - A cricket Analyst and Cricket fan. Worked with Jansatta (The Indian Express Group), Times Now Hindi Digital Team, Zee Media in the past. One can reach him at +91 - 8765180685 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार