रेव पार्टी: KKR के मालिक शाहरुख खान का बेटा आर्यन हिरासत में, NCB ने किया भंडाफोड़
Mumbai Drug Bust Update: आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) सुर्खियों में हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज पर छापेमारी की और कथित रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया। इस पूरे मामले में 8 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन का नाम भी है।
सूत्रों के मुताबिक शाहरुख खान का बेटा आर्यन अरबाज नाम के एक शख्स के साथ क्रूज पर गया था। आर्यन ने इस पार्टी के लिए कोई भी एंट्री फीस नहीं दी थी क्योंकि वो VVIP गेस्ट थे। जांच में किसी भी तरह की बाधा ना आए इसलिए NCB के अधिकारियों ने शाहरुख के बेटे का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।
खबरों की मानें तो इस रेव पार्टी में जांच के दौरान जूते से ड्रग्स मिला है। इसके अलावा पार्टी में सम्मिलित लोग अपनी पैंट की सिलाई में, महिलाओं के पर्स के हैंडल में, अंडरवियर के सिलाई वाले हिस्से में और कॉलर की सिलाई में छिपाकर ड्रग्स ले गए थे। पार्टी में शामिल सभी लोगों का मेडिकल कराया जा रहा है। अगर ड्रग्स की पुष्टि होती है तो शाहरुख के बेटे को गिरफ्तार या हिरासत में लिया जा सकता है।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
क्या कहा NCB चीफ एस एन प्रधान ने: इस पूरे मामले पर एनसीबी के चीफ एस एन प्रधान की तरफ से बयान आया है। उन्होंने कहा, ' दो हफ्ते तक चली जांच के बाद यह नतीजा निकला है। इसके लिए हमने खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई की और इसमें कुछ बॉलीवुड लिंक की संलिप्तता सामने आई है थी। जांच के दौरान हमें काफी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ। मामले की जांच जारी है।'