WPL : मुंबई इंडियंस 164 रन पर ऑलआउट, नैट सिवर-ब्रंट की नाबाद 80 रन की पारी

Updated: Sat, Feb 15 2025 21:40 IST
Image Source: Google

वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 19.1 ओवरों में 164 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही, लेकिन नैट सिवर-ब्रंट ने शानदार पारी खेलते हुए 80 रन बनाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

मुंबई की पारी: स्कीवर-ब्रंट और हरमनप्रीत का दमखम

मुंबई की सलामी जोड़ी जल्दी पवेलियन लौट गई। हेली मैथ्यूज खाता भी नहीं खोल सकीं, जबकि यस्तिका भाटिया (11) भी ज्यादा देर टिक नहीं पाईं। इसके बाद नैट सिवर-ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाला। हरमनप्रीत ने 22 गेंदों में ताबड़तोड़ 42 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। हालांकि, उनके आउट होने के बाद मुंबई का मध्यक्रम लड़खड़ा गया।

दूसरी ओर, स्कीवर-ब्रंट एक छोर संभालकर खेलती रहीं और 59 गेंदों में 80 रन की नाबाद पारी खेली। हालांकि, उन्हें दूसरे छोर से कोई खास समर्थन नहीं मिला, जिससे मुंबई की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 164 रन पर ऑलआउट हो गई।

दिल्ली की गेंदबाजी: सदरलैंड और शिखा पांडे का जलवा

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। ऐनाबेल सदरलैंड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, जबकि शिखा पांडे ने 2 विकेट लेकर मुंबई को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। ऐलिस केप्सी और मिन्नू मणि को 1-1 सफलता मिली। 

दिल्ली की ओर से गेंदबाजी प्रदर्शन:

ऐनाबेल सदरलैंड – 3.1 ओवर, 34 रन, 3 विकेट

शिखा पांडे – 4 ओवर, 14 रन, 2 विकेट

ऐलिस केप्सी – 2 ओवर, 25 रन, 1 विकेट

मिन्नू मणि – 4 ओवर, 23 रन, 1 विकेट

अब दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 165 रन बनाने होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें