सिर्फ टीम के लिए नहीं अपने देश के लिए मैदान पर आता हूं: रोहित शर्मा
ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में रोहित शर्मा ने दिखा दिया की असल मायनों में शेर कौन है। टीम इंडिया भले ही इस मुकाबले को हार गई हो लेकिन, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा उर्फ हिटमैन ने दिल जीत लिया है। बात आपको पता होगी लेकिन, फिर भी जल्द से जल्द कहानी को रिवाइंड कर लेते हैं। रोहित शर्मा चोटिल थे कैच लेने के प्रयास में बाएं अंगूठे और तर्जनी ऊंगली के बीच 'वेबिंग' में चोट लगने के बाद रोहित शर्मा फील्डिंग करने के लिए मैदान पर नहीं आए।
रोहित शर्मा ओपनिंग करने के लिए भी नहीं उतरे। ऐसा लगने लगा कि शायद रोहित शर्मा मैदान पर बल्लेबाजी के लिए ना उतरें। लेकिन, अपार दर्द के बावजूद रोहित शर्मा 9वें नंबर पर ना केवल बैटिंग के लिए उतरे बल्कि टीम इंडिया को लगभग-लगभग हारा हुआ मुकाबला जितवा ही दिया था। रोहित शर्मा के इस जज्बे को सलाम करते हुए मुंबई इंडियंस ने रोहित का ही एक पुराना ट्वीट शेयर किया है।
रोहित शर्मा ने 31 जुलाई 2019 को वर्ल्ड कप के दौरान की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, 'मैं सिर्फ अपनी टीम के लिए नहीं निकलता मैं अपने देश के लिए खेलने निकलता हूं।' रोहित शर्मा का ये ट्वीट उस वक्त काफी वायरल भी हुआ था। लेकिन, सही मायनों में रोहित का ये ट्वीट कल बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान सच हुआ जहां रोहित ने खुदसे ज्यादा देश को प्राथमिकता दी।
रोहित शर्मा के इस जज्बे को सभी सलाम कर रहे हैं। वर्ल्ड कप 2019 में धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने बल्ले से आग उगलते हुए इंग्लैंड की धरती पर 5 शतक जड़े थे। वहीं अगर भारत के बांग्लादेश दौरे की बात करें तो टीम इंडिया 2-0 से वनडे सीरीज हार चुकी है।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
तीसरा वनडे महज एक औपचारिकता है। रोहित शर्मा चोटिल होने के चलते तीसरे वनडे से बाहर हो चुके हैं वहीं उनका बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले पाना भी संदिग्ध लग रहा है। रोहित शर्मा की गैरमोजूदगी में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।