मास्टरमाइंड रणजी क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार, 60 कंपनियों को लगाया 3 करोड़ का चूना

Updated: Wed, Mar 15 2023 14:13 IST
Cricket Image for मास्टरमाइंड रणजी क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार, 60 कंपनियों को लगाया 3 करोड़ का चूना (Image Source: Google)

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने क्रिकेट फैंस को हिला कर रख दिया है। एक पूर्व रणजी क्रिकेटर ने ऐसे खेल को अंजाम दिया है जिसकी कल्पना करना भी बहुत मुश्किल है। नागराज बुदुमुरु नाम के इस पूर्व रणजी प्लेयर ने 60 कंपनियों को बेवकुफ बनाकर उनसे लगभग 3 करोड़ की ठगी को अंज़ाम दिया है।

फिलहाल नागराज बुदुमुरु को मुंबई पुलिस की साइबर सेल टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नागराज बुदुमुरु ने इन 60 कंपनियों को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी और खुद सीएम के पीए का नाम लेकर 3 करोड़ रुपये की 60 कंपनियों को ठगा था। बुदुमुरु 2014 से 2016 तक आंध्र रणजी ट्रॉफी टीम का हिस्सा था। इतना ही नहीं, वो एक बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद का भी हिस्सा था।

द हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस आरोपी ने खुद को मुख्यमंत्री रेड्डी का पीए बताकर शहर के एक इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के एक कर्मचारी को फोन किया। इस दौरान उसने रिकी भुई के लिए स्पॉन्सरशिप मांगी। बुदुमुरु ने अपनी पहचान और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के साथ अपने जुड़ाव को साबित करने के लिए जाली दस्तावेज बनाए जिसके चलते कंपनी ने आरोपी को 12 लाख रु ट्रांस्फर कर दिए। बाद में कंपनी को शक हुआ तो उन्होंने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई।

डॉ. बालसिंग राजपूत, डीसीपी (साइबर-क्राइम) ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, “शिकायत मिलने के बाद, हमारी टीम ने उस पैसे को ट्रैक करना शुरू किया जो स्पॉन्सरशिप के रूप में दिया जाना था। मनी ट्रेल ने बुदुमुरु की ओर इशारा किया। हमने उसे इस हफ्ते की शुरुआत में आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में उसके पैतृक स्थान-यावरीपेट्टा से गिरफ्तार कर लिया था।"

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

पुलिस के मुताबिक, बुदुमुरु ने लगभग 3 करोड़ रुपये के लिए 60 कंपनियों को धोखा दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी से करीब 7.6 लाख रुपये बरामद भी कर लिए हैं।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें