VIDEO: लाइव मैच के दौरान भुवनेश्वर कुमार ने अंपायर को दे मारी गेंद, हुआ बड़ा हादसा

Updated: Thu, Dec 08 2016 15:26 IST

मुंबई, 8 दिसम्बर (CRICKETNMORE) | भारत और इंग्लैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार के दूसरे सत्र में मैदानी अंपायर पॉल रफेल को चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। उनकी जगह मारियस इरसमस को मैदान पर अंपायरिंग के लिए आना पड़ा। तीसरे अंपायर की जिम्मेदारी शम्सउद्दीन को संभालनी पड़ी। 

PHOTOS: युवराज सिंह के रिसेप्शन में पहुंचे सचिन और धोनी साथ ही बॉलीवुड के सितारो का लगा मेला

दरअसल, दूसरे सत्र में 49वां ओवर लेकर आए भारतीय गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज केटान जेनिंग्स ने स्कवायर लेग की तरफ गेंद को खेला। सीमा रेखा के पास खड़े भारतीय खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार ने गेंद को फील्ड कर थ्रो किया। इसी दौरान गेंद रफेल को उनके सिर के पीछे जा लगी। 

चौथे टेस्ट मैच में किंग कोहली तोड़ेगें सचिन तेंदुलकर और गावस्कर के इस खास रिकॉर्ड को

गेंद लगने के बाद रफेल मैदान पर ही बैठ गए। इंग्लैंड के फिजियो मैदान पर आए और रफेल को मैदान से बाहर ले गए। उनकी जगह तीसरे अंपायर की जिम्मेदारी संभाल रहे इरसमस को मैदान पर उतरना पड़ा।  लाइव स्कोर

यहां देखिए वीडियो

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें