VIDEO : मुरली विजय ने फैन के साथ की मारपीट, दिनेश कार्तिक का नाम लेकर चिढ़ा रहा था

Updated: Wed, Jul 27 2022 22:16 IST
Image Source: Google

कभी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ रहे मुरली विजय ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 के जरिए लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और एक सेंचुरी लगाकर उन्होंने अपनी वापसी को यादगार भी बना दिया। जब ऐसा लग रहा था कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग विजय का करियर पलट सकती है तभी उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसके चलते वो विवाद में पड़ गए हैं। 

कुछ दिन पहले इस लीग के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें फैंस मुरली विजय को दिनेश कार्तिक का नाम लेकर ट्रोल कर रहे थे। तभी मुरली विजय फैंस के सामने हाथ जोड़ते हुए भी देखे गए थे। अब एक बार फिर फैंस उन्हें दिनेश कार्तिक का नाम लेकर चिढ़ा रहे थे मगर इस बार मुरली विजय अपना आपा खो बैठे और स्टैंड में घुसकर मारपीट करने लगे।

जी हां, सोशल मीडिया पर इस समय मुरली विजय अपनी इस हरकत की वजह से ट्रेंड कर रहे हैं और फैन के साथ मारपीट का उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 24 जुलाई को मदुरई पैंथर्स और रूबी त्रिची वारियर्स के बीच मुकाबला खेला गया था और ये घटना इसी मैच के दौरान हुई। मज़ेदार बात ये थी कि इस मैच में मुरली विजय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे लेकिन वो सब्टीटियूट बनकर बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। 

इस दौरान स्टैंड में बैठा एक फैन दिनेश कार्तिक का नाम लेकर उन्हें चिढ़ाने लगा और कार्तिक का नाम सुनकर मुरली विजय को गुस्सा आ गया और वो अपना आपा खोकर स्टैंड्स में बैठे उस दर्शक के पास गए और उससे मारपीट करने लगे। उनका ये रवैय्या देखकर सोशल मीडिया पर उनको काफी फटकार लग रही है और ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या आने वाले कुछ दिनों में उन्हें उनकी इस हरकत का कोई खामियाजा भुगतना पड़ेगा या नहीं।

अगर आप लोग दिनेश कार्तिक और मुरली विजय का कनेक्शन नहीं जानते हैं, तो बता दें कि कार्तिक की पहली पत्नी निकिता ने अपने पति से तलाक लेकर मुरली विजय से  शादी कर ली थी। कार्तिक ने भी अपनी पत्नी को हंसी खुशी तलाक दे दिया और जब ये दोनों अपने-अपने जीवन में खुश नजर आ रहे थे तो फैंस ने कई बार इन दोनों को उनके जीवन के कड़वे पलों को याद करने के लिए मज़बूर किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें