VIDEO: रोहित शर्मा के कैच लेते ही मुशीर खान में भर गया जोश, जयपुर के फैंस से कहा ताली बजाओ

Updated: Fri, Dec 26 2025 16:29 IST
Image Source: Google

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे मैच में रोहित शर्मा का बल्ले से दिन अच्छा नहीं रहा, लेकिन उत्तराखंड के खिलाफ मैच में वो मुंबई के लिए फील्डिंग में काफी एक्टिव थे। 331 रन डिफेंड करते हुए, रोहित ने कप्तान शार्दुल ठाकुर की बॉलिंग पर स्लिप में एक शानदार कैच लेकर शुरुआत में ही उत्तराखंड को झटका दिया। कैच के बाद रोहित और मुंबई का जश्न देखने लायक था।

इस दौरान मुशीर खान ने भी फैंस को इस जश्न में शामिल होने के लिए कहा। ये उत्तराखंड की चेज़ का दूसरा ओवर था। ठाकुर ने ओपनर कमल को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच करवाया। रोहित ने जैसे ही कैच पकड़ा पूरी टीम जश्न में डूब गई। इसके बाद  मुशीर ने जयपुर की भीड़ को अपनी आवाज़ तेज़ करने का इशारा किया और कहा कि ताली बजाओ। उनका ये मज़ेदार वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

रोहित शर्मा को चल रही विजय हजारे ट्रॉफी में अलग-अलग तरह के अनुभव हुए। उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार तरीके से की, मुंबई के पहले मैच में सिक्किम के खिलाफ शानदार 155 रन बनाए। हालांकि, क्रिकेट के छोटे-छोटे अंतर अगले ही मैच में उत्तराखंड के खिलाफ देखने को मिले, जब रोहित पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। रोहित ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे फील्डर के हाथों में चली गई।

हालांकि, मैदान के बाहर भी रोहित की लोकप्रियता साफ नजर आई। जयपुर में मुंबई और सिक्किम के मुकाबले के दौरान जब वो फील्डिंग के लिए बाउंड्री लाइन के पास पहुंचे, तो दर्शकों ने “मुंबईचा राजा, रोहित शर्मा!” के नारों से स्टेडियम को गूंजा दिया। फैंस का ये जोश घरेलू क्रिकेट में कम ही देखने को मिलता है। अपने शांत स्वभाव के अनुरूप रोहित ने मुस्कुराते हुए और हल्के इशारों से दर्शकों का अभिवादन किया। ये पल उनके और फैंस के बीच गहरे रिश्ते को दर्शाता है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें