मुस्तफिजुर ने जर्सी से हटवाया शराब के ब्रांड का लोगो, CSK ने भी दिखाया सपोर्ट

Updated: Tue, Mar 26 2024 14:37 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सीज़न के शुरुआती मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे और उन्हें उनकी गेंदबाजी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।

हालांकि, इस मैच में वो अपनी गेंदबाजी के अलावा एक और वजह के चलते भी सुर्खियों में रहे जिसका खुलासा अब हुआ है। अगर आपने वो मैच देखा हो तो आप पाएंगे कि उन्होंने उस मैच अन्य खिलाड़ियों से थोड़ी अलग जर्सी पहनी थी। आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान मुस्तफिजुर की जर्सी पर कोई विशेष लोगो नहीं था, जबकि अन्य खिलाड़ियों की जर्सी पर वो लोगो था। ये लोगो एसजे अल्कोहल ब्रांड्स का था, जो मौजूदा चैंपियन का प्रायोजक है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रहमान ने अपनी धार्मिक मान्यताओं के कारण इस लोगो लगाने से इनकार कर दिया। इससे पहले हाशिम अमला, मोईन अली, राशिद खान और इमरान ताहिर ने भी शराब ब्रांड के लोगो वाली जर्सी पहनने से इनकार कर दिया था और अब मुस्तफिजुर ने भई इस लोगो के साथ जर्सी पहनने से इनकार कर दिया जिसके बाद सीएसके ने भी उनका समर्थन किया और उन्हें बिना लोगो वाली जर्सी दी गई।

Also Read: Live Score

वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराने के बाद अब सीएसके की टीम अपने दूसरे मैच के लिए तैयार है। सीएसके 17वें सीजन के अपने दूसरे मैच में मंगलवार, 26 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। इससे पहले दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 16वें संस्करण के फाइनल में भिड़ी थी जहां चेन्नई ने गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार खिताब जीता था। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टाइटंस ने भी इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है। जीटी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच 6 रन से जीता और अब इन दोनों टीमों में से एक को इस सीजन की पहली हार मिलने वाली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें