VIDEO: पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाली इंडियन टीचर बोलीं- गलती हो गई, I Love India

Updated: Fri, Oct 29 2021 13:13 IST
Nafisa Atari

राजस्थान के उदयपुर में शिक्षक नफीसा अटारी को पाकिस्तान की जीत सेलिब्रेट करना काफी मंहगा पड़ा है। पहले तो उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया उसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी हो गई। नफीसा अटारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया। सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट का स्क्रीनशॉट काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया था।

नफीसा अटारी ने इस पूरे मामले में सफाई देते हुए कहा, 'मेरे लिए ऐसा कोई भी मतलब नहीं था कि मैं पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही हूं। किसी ने मुझे मैसेज किया कि आप पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही तब यह सब हंसी-मजाक में चल रहा था बस। दरअसल हुआ ये था कि हम घर पर मैच देख रहे थे और हमनें आपस में लोगों को 2 टीमों में बांट लिया था। और हम अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे थे।'

नफीसा अटारी ने कहा, 'इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं था कि मैं पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही हूं। यह सब हंसी-मजाक में चल रहा था किसी ने जब मुझसे पूछा तुम पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही हो उनके मैसेज में हंसी वाली इमोजी थी जिसे देखकर मैंने हां कर दिया। इसका मतलब ये नहीं था कि मैं पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही थी मैं इंडियन हूं। मैं भारत से प्यार करती हूं।'

नफीसा अटारी ने आगे कहा, 'मैं भारत से उतना ही प्यार करती हूं जितना आप सभी करते हैं। मेरा ऐसा करने का बिल्कुल भी मतलब नहीं था अगर आप सभी को ऐसा लगा हो तो मैं उसके लिए माफी मांगती हूं। जैसे ही मुझे एहसास हुआ कि मैंने गलती कर दी है वैसे ही मैंने अपना स्टेटस डिलीट कर दिया था। मुझे लगा था कि शायद ये गलत दिशा में चला गया है। इस वजह से मैंने स्टेटस को डिलीट कर दिया था।'

बता दें कि गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत के सामने पेश किया गया, जहां उन्हें 20,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई है। मामले की जांच चल रही है। नफीसा अटारी ने पाकिस्तान की जीत के बाद एक तस्वीर शेयर की थी। नफीसा अटारी द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर लिखा था, 'जीत गए, हम जीत गए।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें