नामीबिया के कप्तान ने जताई इच्छा, फ्री में भी PSL खेलने को तैयार

Updated: Wed, Dec 15 2021 17:13 IST
Gerhard Erasmus (Image Source: Google)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) धीरे-धीरे काफी पॉपुलर होती जा रही है। कई युवा खिलाड़ी इस लीग में खेलने की इच्छा जता चुके हैं। अब इस फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है। नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड एरास्मस ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में फ्री में खेलने की इच्छा जताई है।

दरअसल खबरें आ रही थी कि कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने पेशावर जाल्मी से नाम वापस लेने की योजना बना ली है। कामरान अकमल को पीएसएल 2022 के ड्रॉफ्ट के दौरान सिल्वर कैटेगरी में साइन किया गया था और इसी वजह से वह थोड़ा नाराज थे। अकमल ने कहा था, 'प्लीज मुझे रिलीज कर दीजिए क्योंकि मैं इस कैटेगरी में खेलना डिजर्व नहीं करता हूं। नीचे की कैटेगरी युवा खिलाड़ियों के लिए ज्यादा अच्छी है।'

वहीं उनके ऐसा करने के बाद ही नामीबिया के कप्तान ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे ले लीजिए, मैं फ्री में खेलूंगा।' वहीं इस पूरे मामले पर पेशावर जाल्मी के हेड कोच की तरफ से कहा गया, 'हम उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं लेकिन एक बार जब हमनें उन्हें समझाया तो वह समझ गए। हमने उन्हें मेंटर के रूप में भी नामित किया है। वह एक बहुत वरिष्ठ क्रिकेटर हैं और एक कोच के रूप में मुझे उनके जुनून और भूख और कड़ी मेहनत से प्रेरणा मिलती है।'

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी एसोसिएट देश के खिलाड़ी ने पीएसएल में खेलने की इच्छा जताई हो। इससे पहले नीदरलैंड के क्रिकेटर मैक्सवेल ओ दाउद ने भी पीएसएल में खेलने की इच्छा जताते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि वो खुशी-खुशी पीएसल में खेलेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें