VIDEO: 'कांप गए थे कैप्टन टिम साऊदी' , नसीम शाह से सुनिए आखिरी 30 मिनट में क्या हुआ था

Updated: Sat, Jan 07 2023 12:39 IST
Image Source: Google

Pakistan vs New Zealand 2nd Test Draw: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया दूसरा आखिरी टेस्ट मैच नाटकीय रूप से ड्रा रहा। इस टेस्ट मैच के आखिरी आधे घंटे में कोई भी टीम जीत सकती थी लेकिन खराब रोशनी ने सारा खेल बिगाड़ दिया और अंपायर्स ने मैच को ड्रॉ पर ही समाप्त कर दिया।

इस मैच के पांचवें दिन आखिरी सेशन के आखिरी आधे घंटे में कीवी टीम को जीत के लिए सिर्फ 1 विकेट की दरकार थी जबकि पाकिस्तान को भी सिर्फ 27 रन की दरकार थी और नसीम शाह के साथ अबरार अहमद बैटिंग कर रहे थे। नसीम शाह ने माइकल ब्रेसवेल के ओवर में छक्का और चौका लगाकर 2 गेंदों में ही 10 रन बना दिए जिससे रनों का फासला और कम हो गया और कीवी टीम की भी धड़कनें बढ़ गई थी।

उस आखिरी आधे घंटे में कैसा माहौल था अब नसीम शाह और अबरार अहमद ने खुद खुलासा किया है। नसीम शाह ने मैच के बाद बताया है कि उन्होंने टिम साऊदी से क्या बात की थी। नसीम शाह ने कहा, 'जब अबरार बैटिंग पर आ रहा था तो मैंने उनके कप्तान साऊदी को बोला कि यार उसके ग्लास हैं, इतना लेट हो गया है उसे तो बॉल भी नजर नहीं आएगा, ये तो गलत बात है लेकिन ये जिस तरह आ रहा था ना इसमें मुझे इमरान खान वाला कॉन्फिडेंस नजर आया।'

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

आगे बोलते हुए नसीम ने कहा, 'जब 25 रन चाहिए थे तो मैंने एक छक्का और चौका लगाया तो जीत के लिए 15 रन रह गए थे और तब मैंने अबरार को बोला कि अगर एक और ओवर मिला तो मैं कर सकता हूं। फिर मैंने साऊदी को बोला कि अगर आप यही फील्डिंग रखोगे ना, यही सेम तो मैं जाऊंगा चेज़ के लिए, लेकिन उसने वो फील्डर चौके और छक्के के बाद पीछे कर लिया। मैंने कहा मैं भी नहीं जा रहा चेज़ के लिए , मैंने कहा ये ड्रॉ रहेगा तो ही बेस्ट रहेगा लेकिन अल्लाह का शुक्र है कि जबरदस्त मैच हुआ।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें