WTC फाइनल से पहले नासिर हुसैन ने चुनी भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट XI, जडेजा-पुजारा को नहीं किया टीम में शामिल

Updated: Fri, Jun 02 2023 20:30 IST
Image Source: Google

Nasser Hussain's combined India-Australia Test XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023 Final) का फाइनल 7 जून से लंदन के द ओवर में खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। नासिर हुसैन ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के सात, वहीं भारत के सिर्फ चार खिलाड़ियों को जगह दी है।

गिल, जडेजा और पुजारा को नहीं किया टीम में शामिल

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने अपनी टीम का चुनाव करते हुए शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा औऱ चेतेश्वर पुजारा को नज़रअंदाज किया है। दरअसल, नासिर हुसैन का मानना है कि शुभमन गिल अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन गिल अभी युवा हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया-इंडिया की संयुक्त टीम में शामिल करना अभी जल्दबाजी होगी।

उन्होंने रविंद्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा को भी अपनी टीम में जगह नहीं दी है क्योंकि पूर्व क्रिकेटर के अनुसार इंग्लिश कंडीशन में जडेजा से बेहतर रविचंद्रन अश्विन, वहीं पुजारा से बेहतर मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और विराट कोहली हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Yusuf Pathan ने चुनी आईपीएल 2023 की बेस्ट प्लेइंग XI, CSK के सिर्फ दो खिलाड़ियों को दी टीम में जगह

कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को चुना

नासिर हुसैन ने अपनी टीम के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को चुना है। इंग्लिश क्रिकेटर का मानना है कि रोहित एक अच्छे कप्तान हैं, और वह उनकी टीम के ओपनर भी होंगे। नासिर ने रोहित के साथ सलामी बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा को सौंपी है।

Nasser Hussain's combined India-Australia Test XI: रोहित शर्मा (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, मोहम्मद शमी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें