Advertisement

Yusuf Pathan ने चुनी आईपीएल 2023 की बेस्ट प्लेइंग XI, CSK के सिर्फ दो खिलाड़ियों को दी टीम में जगह

यूसुफ पठान ने आईपीएल 2023 की अपनी बेस्ट XI का चुनाव किया है। उन्होंने अपनी टीम में सिर्फ दो सीएसके के प्लेयर्स को शामिल किया है।

Advertisement
Yusuf Pathan ने चुनी आईपीएल 2023 की बेस्ट प्लेइंग XI, CSK के सिर्फ दो खिलाड़ियों को दी टीम में जगह
Yusuf Pathan ने चुनी आईपीएल 2023 की बेस्ट प्लेइंग XI, CSK के सिर्फ दो खिलाड़ियों को दी टीम में जगह (Yusuf Pathan)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 01, 2023 • 12:10 PM

Yusuf Pathan IPL 2023 Best XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पूरा सीजन खत्म हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट के फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर अपना पांचवां खिताब जीता जिसके बाद अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने आईपीएल 2023 की अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। यूसुफ पठान ने विनिंग टीम यानी सीएसके के सिर्फ दो खिलाड़ियों को ही अपनी टीम में जगह दी है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 01, 2023 • 12:10 PM

यूसुफ पठान ने सलामी बल्लेबाज़ों के तौर पर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को चुना है। आईपीएल 2023 में यशस्वी ने अपनी शानदारी बल्लेबाज़ी से सभी को खूब प्रभावित किया और 14 मैचों में 625 रन बनाकर इमर्जिंग प्लेयर का खिताब जीता। वहीं गिल 17 मैचों में 890 रनों के साथ आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है, गिल ने ऑरेंज कैप अपने नाम की है। यूसुफ ने अपनी टीम में तीसरे नंबर के लिए विराट कोहली का चुनाव किया है। इस सीजन विराट ने 14 मैचों में 639 रन ठोके। 

Trending

इसके अलावा यूसुफ पठान ने अपनी टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए मुंबई इंडियंस के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव,  कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह, और लखनऊ सुपर जायंट्स के कैरेबियाई बल्लेबाज़ निकोलस पूरन को चुना है। आईपीएल 2023 में सूर्या ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करके 16 मैचों में 604 रन बनाए। वहीं रिंकू सिंह ने 14 मैचों में 474 रन ठोके। निकोलस पूरन की बात करें तो उन्होंने कैरेबियाई पावर दिखाकर सुपर जायंट्स के लिए 15 मैचों में 172.95 की स्ट्राइक रेट से 358 रनों का योगदान किया।

इसके बाद यूसुफ पठान ने अपनी टीम में दो ऑलराउंडर और 3 गेंदबाज़ों को जगह दी है। उन्होंने ऑलराउंडर के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और गुजरात टाइटंस के मुख्य खिलाड़ी राशिद खान को चुना है। तेज गेंदबाज़ों के तौर पर यूसुफ की पसंद मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, और मोहित शर्मा हैं। बता दें कि आईपीएल 2023 में मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, और राशिद खान सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में टॉप 3 खिलाड़ी रहे। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर यूसुफ की पसंद सीएसके के युवा बॉलर मथीशा पथिराना हैं जिन्होंने आईपीएल 2023 में सुपर किंग्स के लिए 12 मैचों में 19 विकेट झटके।

हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि दिग्गज खिलाड़ी यूसुफ पठान ने अपनी टीम में कप्तान का चयन नहीं किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने आईपीएल 2023 की चैंपियन टीम यानी सीएसके के सिर्फ दो खिलाड़ी अपनी टीम में चुने हैं जिनमें से एक इम्पैक्ट प्लेयर है।

यूसुफ पठान आईपीएल 2023 बेस्ट प्लेइंग इलेवन 

Also Read: किस्से क्रिकेट के

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, निकोलस पूरन, रविंद्र जडेजा, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, मथीशा पथिराना (इम्पैक्ट प्लेयर)

Advertisement

Advertisement