VIDEO: 'दरवाजा ना टूट जाए भाई.. आराम से', बंद कमरे में गेंदबाजी कर रहे नवदीप सैनी को रैना ने दी हिदायत

Updated: Sun, Oct 31 2021 09:42 IST
Image Source: Google

भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भले ही टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने से चूक गए लेकिन वो फिर से फैंस के बीच चर्चे में शामिल हैं।

आरसीबी से आईपीएल में खेलने वाले नवदीप सैनी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं और उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें वो एक कमरे में टेनिस की गेंद से गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं।

साथ ही सैनी जब गेंदबाजी कर रहे थे तब मैनचेस्टर सिटी किट देखा गया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा,"चाहे कुछ भी हो इंसान को हमेशा आगे बढ़ना चाहिए।"

इस वीडियो पर कुलदीप यादव ने रिप्लाई करते हुए लिखा,"बस बस" लेकिन इसके बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले सुरेश रैना ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा,"डोर ना टूट जाए ब्रो, ईजी लोल, बहुत सारी शुभकामनाएं।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Navdeep Saini (@navdeep_saini10_official)

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि आईपीएल 2022 में आरसीबी की टीम शायद ही नवदीप सैनी को टीम में शामिल करें। आईपीएल 2021 में सैनी को केवल 2 मैचों में शामिल होने का मौका मिला था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें