वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने नेपाल के खिलाफ डेब्यू पर बनाया बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, T20I इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा
West Indies vs Nepal 1st T20I: वेस्टइंडीज के युवा ऑलराउंडर नेविन बिदाईसी (Navin Bidaisee) ने शनिवार (27 सितंबर) को नेपाल के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
डेब्यू मैच खेल रहे नेविन ने 25 गेंदों में 22 रन की पारी खेली और कुशल भुर्तेल की गेंद पर हिट विकेट आउट हुए। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में वह दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जो डेब्यू मैच पर हिट विकेट आउट हुए हैं। इससे पहले 2019 में यूएई के खिलाफ हुए मैच में अमेरिका के लिए डेब्यू मैच में हेडन वॉल्श हिट विकेट आउट हुए थे।
हालांकि नेविन ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और अपने कोटे के चार ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए। यह वेस्टइंडीज के लिए टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू पर किसी गेंदबाद द्वारा किया गया तीसरा बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।
गौरतलब है कि नेपाल ने इस मुकाबले में वेस्टइंडीज को 19 रन से हरा दिया। यह पहली बार है जब नेपाल ने किसी पूर्ण सदस्य देश को हराया है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नेपाल ने 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। जिसमें रोहित पॉडेल ने 38 रन और कुशल मल्ला ने 30 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी में नेविन के अलावा जेसन होल्डर ने 4 विकेट औऱ कप्तान अकील हुसैन ने 1 विकेट लिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टी म 9 विकेट गवाकर 129 रन ही बना सकी। नेपाल के लिए गेंदबाजी में कुशल भुर्तेल ने 2 विकेट, दिप्रेंद सिंह ऐरी, करन केसी, नंदन यादव, ललित राजवंशी और कप्तान रोहित पॉडेल ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।