अफगानिस्तान को एशिया कप 2025 के बीच तगड़ा झटका, चोट के चलते यह स्टार गेंदबाज हुआ बाहर

Updated: Mon, Sep 15 2025 18:26 IST
Image Source: Google

Naveen-ul-Haq Ruled Out Of Asia Cup 2025: अफगानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ नवीन-उल-हक कंधे की चोट के कारण एशिया कप 2025 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह रिज़र्व में मौजूद युवा गेंदबाज़ अब्दुल्ला अहमदजई को टीम में शामिल किया गया है। अफगानिस्तान अब 16 सितंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगा और टीम चाहेगी कि अपनी जीत की लय को बरकरार रखे।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 के बीच बड़ा झटका लगा है। अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ नवीन-उल-हक कंधे की चोट से उबर नहीं पाए हैं और अब टूर्नामेंट के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मेडिकल टीम ने उन्हें फिट घोषित नहीं किया है और वे रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे।

नवीन एशिया कप 2025 में टीम के पहले मैच में हांगकांग के खिलाफ भी नहीं खेले थे और हाल ही में पाकिस्तान-यूएई के साथ हुई ट्राई-सीरीज़ से भी बाहर रहे। उन्होंने आखिरी बार जून में अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में एमआई न्यूयॉर्क के लिए खेला था, जबकि अफगानिस्तान के लिए उनका पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2024 में खेला था। अब तक नवीन अफगानिस्तान के लिए 48 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 18.73 की औसत से 67 विकेट अपने नाम किए हैं।

उनकी जगह टीम में अब्दुल्ला अहमदजई को शामिल किया गया है, जो रिज़र्व खिलाड़ियों में थे। अहमदजई ने हाल ही में यूएई के खिलाफ डेब्यू किया था और तीन ओवर में एक विकेट लिया था। अब उन्हें बड़े टूर्नामेंट में खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।

एशिया कप में अफगानिस्तान ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में हांगकांग को 94 रनों से हराकर ग्रुप-बी में टॉप पर जगह बनाई है। अब टीम की अगली चुनौती बांग्लादेश के खिलाफ 16 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी। जहां बांग्लादेश को सुपर-4 में जगह बनाने के लिए जीत की सख्त ज़रूरत है, वहीं अफगानिस्तान अपने अजेय अभियान को जारी रखना चाहेगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान का स्क्वॉड
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरवेश रसूली, सिदीकुल्लाह अतल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, शरफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह ग़ज़नफर, नूर अहमद, फारिद मलिक, अब्दुल्ला अहमदजई, फज़लहक फारूकी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें