VIDEO: 'अंडे देते वक्त मुर्गी भी बक-बक करती है', नवजोत सिंह सिद्धू ने किया माइकल वॉन को ज़बरदस्त रोस्ट
माइकल वॉन अक्सर किसी भी टेस्ट सीरीज से पहले भविष्यवाणी करते हैं और जब भारतीय टीम उस सीरीज में शामिल होती है तो वो अक्सर भारतीय टीम की हार की भविष्यवाणी करते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। वॉन ने इस सीरीज से पहले भी भारतीय टीम की हार की भविष्यवाणी की जो पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू को बिल्कुल पसंद नहीं आई और सिद्धू ने उनकी भविष्यवाणी को लेकर उन पर जमकर निशाना साधा।
सिद्धू ने कहा कि इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण बहुत खराब है और वॉन केवल ये कह रहे हैं कि वो कैसे जीतेंगे। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में 2005 एशेज जीतने वाले कप्तान के ट्वीट को दिखाते हुए सिद्धू ने कहा, "माइकल वॉन, आपकी भविष्यवाणियां हमेशा गलत होती हैं। BGT और फिर साउथ अफ्रीकी कभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं जीतेगी। मुझे उम्मीद है कि अब आप भारत की जीत की भविष्यवाणी नहीं कर रहे होंगे। अपने गेंदबाजी आक्रमण को देखें। वो पैदल चलने वाले हैं। भारत के तीन बल्लेबाज स्पिनर की तरह आगे बढ़कर उन्हें मार रहे हैं। बॉस का शोर कुछ साबित नहीं करता। यहां तक कि अंडा देते समय मुर्गी भी ऐसे चहकती है जैसे वो क्षुद्रग्रह दे रही हो। शोर मचाना बंद करो, कुछ करो। ऐसी कोई पीड़ा नहीं है जिसका अपमान न किया जा सके। यार, तुम दयनीय स्थिति में हो।"
वहीं, पोस्ट-डे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जायसवाल ने कहा कि भारत ने बस इतना ही किया कि अपनी तरफ आने वाली सभी ढीली गेंदों को मारा। इंडिया टुडे के हवाले से बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "हमने मैदान पर काफी बातचीत की और हम बस ये सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे थे कि हम सत्र दर सत्र खेलें और जितना संभव हो सके उतने रन बनाने की कोशिश करें। खासकर जब कोई ढीली गेंद होती है, तो हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करते हैं कि हम उसे सही जगह पर डालें।"
Also Read: LIVE Cricket Score
23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने ये भी कहा कि गिल के साथ बल्लेबाजी करके उन्हें और भी मज़ा आया। अपनी बात खत्म करते हुए जायसवाल ने कहा, "हमने साथ में बहुत मजा किया। हमारे बीच गजब की दोस्ती थी। इसलिए, उनके साथ बल्लेबाजी करना अद्भुत था और उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। जिस तरह से वो बहुत शांत और संयमित रहे हैं। मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करना और उनके अंडर में खेलना बहुत पसंद आया।"