VIDEO: वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी के साथ होने से टली बड़ी अनहोनी, हेलमेट के अंदर घुसी गेंद तो उड़ गए सब के चहरे के रंग

Updated: Sun, Oct 12 2025 22:10 IST
Image Source: X

नेशनल क्रिकेट टी10 लीग 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल का एक दिल दहलाने वाला पल देखने को मिला। रुम्मान राइस की एक जबरदस्त शॉर्ट-पिच गेंद सीधे कॉर्नवाल के हेलमेट में लगी, जो उनकी आँख के बिल्कुल पास जाकर रुकी। गनीमत यह कि बड़ी घटना घटने से टल गई।

रविवार(12 अक्टूबर) को नेशनल क्रिकेट टी10 लीग 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में अटलांटा किंग्स और लॉस एंजिल्स वेव्स आमने-सामने थीं। लॉस एंजिल्सके कप्तान जॉर्ज मंसी की अगुवाई में वेव्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाए, फिर अटलांटा किंग्स को 62 को स्कोर पर रोकते हुए 34 रनों से हराया। मंसी ने 16 गेंदों में 40 रन की शानदार पारी खेली और अली नादिम ने तेज 29 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी।

अटलांटा की पारी की बात करें तो अटलांटा की शुरुआत अच्छी रही, जहां सुशांत मोदी और कॉर्नवाल ने पहले तीन ओवर में 24 रन जोड़े। लेकिन रुम्मान राइस की जबरदस्त और सटीक गेंदबाजी ने उन्हें काबू में कर दिया। कॉर्नवाल 14 गेंदों में 17 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए।

लेकिन इसी बीच खेल के दौरान एक घटना सभी के लिए डरावनी थी, जब रहकीम बाल-बाल बच गए। दरअसल रहकिम बल्लेबाजी करते हुए रुम्मान राइस की तेज बाउंसर पर चकमा खा गए और गेंद सीधा उनके हेलमट की ग्रिल में जा फंसी। यह गेंद आंखों बिल्कुल करीब थी, लेकिन गनीमत यह रही कि हेलमेट ने समय रहते उनका बचाव कर दिया। सोशल मीडिया पर इस पल का वीडियो तेजी से वायरल हुआ और क्रिकेट फैंस को भी महसूस हुआ कि कॉर्नवाल किस कगार से बच गए।

VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by National Cricket League (@nclcricket)

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं गेंदबीजी में लॉस एंजिल्स वेव्स की ओर से इस मैच में रुम्मान राइस ने 2 ओवर में 3 विकेट लेकर सिर्फ 5 रन खर्च किए और टीम को जीत दिलाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें