Hong Kong Sixes 2025: दिनेश कार्तिक की कप्तानी में भारत ने लगाई हार की हैट्रिक, नेपाल के खिलाफ 3 ओवर में हुई ऑलआउट
राशिद खान (Rashid Khan) और संदीप जोरा (Sundeep Jora) की तूफानी पारियों के दम पर नेपाल ने शनिवार (8 नवंबर) को मोंग कोक के मिशन रोड ग्राउंड में खेले गए Hong Kong Sixes 2025 के मुकाबले में भारत को 92 रन से विशाल अंतर से हरा दिया। कुवैत, यूएई के बाद भारत की लगातार तीसरी हार है। भारत ने एकमात्र मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ जीता है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने 6 ओवर बिना किसी नुकसान के 137 रन का विशाल स्कोर बनाय़ा। राशिद ने 17 गेंदों में नाबाद 55 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के जड़े और वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। वहीं संदीप ने 12 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत नाबाद 47 रन बनाए।
इसके अलावा लोकेश बाम ने 7 गेंदों में नाबाद 31 रन (1 चौका और 4 छक्के) की पारी खेली
इसके जवाब में भारत की टीम 3 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। भरत चिपली और प्रियांक पांचाल ने 12-12 रन की पारी खेली। इसके अलावा बाकी चार खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
Also Read: LIVE Cricket Score
नेपाल के लिए राशिद खान ने 3 विकेट. बसीर अहमद ने 2 विकेट और रुपेश सिंह ने 1 विकेट हासिल किया।