'हमनें FOOL प्रूफ इंतजाम किए', पाकिस्तान क्रिकेट ने लिखी गलत अंग्रेजी; लोग बोले तभी भागी NZ

Updated: Fri, Sep 17 2021 19:22 IST
Cricket Image for New Zealand Abandoned Pak Tour Pakistan Cricket Troll Because Of This Reason (Image Source: Twitter)

Pakistan vs New Zealand: न्यूजीलैंड की टीम ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है। टॉस से ठीक 5 मिनट पहले ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इसका ऐलान किया जिसकी भनक शायद ही पाकिस्तान के खेमे में किसी को हो। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की इस हरकत के बाद वर्ल्ड क्रिकेट में पाकिस्तान को शर्मिंदा होना पड़ रहा है।

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया जिसके बाद उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट ने लिखा, 'न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने हमें सूचित किया कि उन्हें कुछ सुरक्षा अलर्ट के लिए सतर्क कर दिया गया है और उन्होंने एकतरफा सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया है। पीसीबी और पाकिस्तान सरकार ने आने वाली सभी टीमों के लिए सुरक्षा के FOOL प्रूफ  इंतजाम किए हैं।'

इस ट्वीट में उनसे गलती से FULL की जगह FOOL टाइप हो गया। FOOL का मतलब मूर्ख होता है। उनकी यह गलती कुछ ही देर में यूजर्स ने भाप ली जिसके बाद उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'तुम्हारी FOOL प्रूफ सिक्योरिटी देखकर ही उन्होंने ये फैसला लिया होगा।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'FOOL प्रूफ थी इसी वजह से भाग रहे हैं। Full प्रूफ होती तो ना जाते।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मैच से ठीक पहले बयान जारी कर कहा, 'न्यूजीलैंड सरकार की ओर से पाकिस्तान में खतरे को देखते हुए और बोर्ड सुरक्षा सलाहकार की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया है। अब न्यूजीलैंड की टीम दौरा को आगे जारी नहीं रखेगी।' न्यूजीलैंड की टीम को पाकिस्तान में 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें