भारत के खिलाफ T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की हुई घोषणा,3 साल बाद इस खिलाड़ी को मिली जगह

Updated: Thu, Jan 16 2020 10:36 IST
New Zealand announce squad for t20i seris vs India (Twitter)

16 जनवरी,नई दिल्ली। भारत के खिलाफ होने वाली 5 टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए मेजबान न्यूजीलैंड ने अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में तेज गेंदबाज हामिश बेनेट की वापसी हुई है, जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2017 में खेला था।

बेनेट ने सुपर स्मैश में अब  तक खेले गए अपने 10 मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं। जिसके बाद सिलेक्टर्स ने भरोसा जताते हुए उन्हें टीम में मौका दिया है।  

वहीं टीम में कप्तान केन विलियमसन की वापसी हुई है। जो चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज का हिस्सा नहीं थे। 

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए प्रमुख तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट औऱ लॉकी फर्ग्यूसन टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं मैट हैनरी,एडम मिल्ने और टॉम लैथम को भी चोटिल होने के कारण टीम में जगह नहीं मिली है।

भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला 24 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा। 

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियमसन (कप्तान), हामिश बेनेट, मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कुगलेइजन, डेरिल मिशेल, कॉलिन मुनरो, मिशेल सेंटनर, टिम सेफ़र्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकर, टॉम ब्रूस (चौथे और पांचवें मैच के लिए) कॉलिन डी ग्रैंडहोम (पहले तीन मैचों के लिए)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें