न्यूज़ीलैंड ने खेला बड़ा दांव, जैकब ओरम को बनाया बॉलिंग कोच

Updated: Thu, Aug 29 2024 11:31 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने पूर्व ऑलराउंडर जैकब ओरम को पुरुष कीवी टीम का नया गेंदबाजी कोच बना दिया है। ओरम पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर गेंदबाजी कोच की भूमिका में कीवी टीम के साथ जुड़े थे और अब वो पिछले साल नवंबर में शेन जुर्गेंसन द्वारा खाली की गई भूमिका को भरेंगे। ओरम का कार्यकाल भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से ठीक पहले 7 अक्टूबर को शुरू होगा।

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट की एक विज्ञप्ति में ओरम ने कहा, "मैं फिर से ब्लैक कैप्स के साथ जुड़ने का अवसर पाकर वास्तव में उत्साहित हूं। एक ऐसी टीम के साथ फिर से जुड़ना जो मेरे लिए बहुत मायने रखती है और मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा रही है, वास्तव में एक सम्मान की बात है। मुझे हाल ही में जो अवसर मिले हैं, उनसे मुझे इस बात का अंदाजा हुआ है कि ये टीम कहां जा रही है और मैं आने वाले सत्रों में उस काम को जारी रखने के लिए उत्साहित हूं।"

ओरम इससे पहले  पहले भी कीवी टीम के गेंदबाजी कोच और हाल ही में SA20 में MI केप टाउन के लिए गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। ओरम ने 33 टेस्ट, 160 वनडे और 36 टी-20 मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया और तीन वनडे वर्ल्ड कप और चार टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहे। ओरम ने तीनों प्रारूपों में बल्ले से 4,688 रन बनाए जबकि गेंद से 252 विकेट लिए।

ओरम ने आगे बोलते हुए कहा, "ब्लैक कैप्स की गेंदबाजी में प्रतिभा की एक नई लहर आ रही है और मुझे उम्मीद है कि मैं उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की चुनौतियों के लिए सर्वश्रेष्ठ रूप से तैयार करने में मदद करने के लिए अपना ज्ञान और अनुभव साझा कर सकता हूं।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

NZC के जीएम हाई परफॉरमेंस क्रिकेट ब्रायन स्ट्रोनाच और मुख्य कोच गैरी स्टीड ने ओरम का ग्रुप में स्वागत करते हुए कहा कि वो बहुत अधिक मूल्य और अनुभव जोड़ेंगे। ओरम की नियुक्ति के बारे में स्टीड ने कहा, "वो अंतरराष्ट्रीय खेल की गहरी समझ लेकर आए हैं, लेकिन साथ ही फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट का अनुभव भी है जो आधुनिक खिलाड़ी और आधुनिक खेल के बदलते परिदृश्य को समझने में उपयोगी होगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें