IND vs NZ: टॉम लैथम- केन विलियमसन के दम पर न्यूजीलैंड की दमदार जीत, भारत को पहले वनडे में 7 विकेट से रौंदा
टॉम लैथम (Tom Latham) और कप्तान विलियमसन (Kane Williamson) की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने शुक्रवार (25 नवंबर) को खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 307 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे उसने 17 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 20वें ओवर तक 88 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गिर गए। इसके बाद विलियमसन और लैथम ने मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए रनों की 221 रनों विजयी साझेदारी की। लैथम ने 104 गेंदों में 19 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 145 रनों की पारी खेली। वहीं विलियमसन शतक पूरा नहीं कर सके। कप्तान ने 98 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 94 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था।
भारत के लिए उमरान मलिक और शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट हासिल किया।
भारत को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला, जिसके बाद धवन और गिल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की। धवन ने 77 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली। वहीं गिल ने 65 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें उन्होंने एक चौका और तीन छक्के जड़े। दोनों के पवेलियन लौटने के बाद ऋषभ पंत (15 रन) और सूर्यकुमार यादव (4) सस्ते में पवेलियन लौट गए, फिर श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने मिलकर पारी को संभाला।
भारत के लिए अय्यर ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली, 76 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने चार चौके और चार छक्के जड़े।
अय्यर और सैमसन ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 94 रन जोड़े। सैमसन ने 38 गेंदों में चार चौकों की मदद से 36 रन की पारी खेली और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच दे बैठे। निचले क्रम में वॉशिंगटन सुंदर ने भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 16 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन बनाए, जिसके चलते भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन और टिम साउदी ने तीन-तीन विकेट, और एडम मिल्ने ने एक विकेट चटकाया।