NZ vs SA 1st Test: न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 281 रनों से रौंदा, चमके केन विलियमसन और रचिन रविंद्र

Updated: Wed, Feb 07 2024 11:51 IST
NZ vs SA 1st Test: न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 281 रनों से रौंदा, चमके केन विलियमसन (Image Source: Google)

NZ vs SA 1st Test: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (NZ vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बे ओवल में खेला गया था जिसे बुधवार (7 फरवरी) को न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 281 रनों के बड़े हराकर अपने नाम कर लिया। दो मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 1-0 की बढ़त बना चुकी है।

रचिन रविंद्र और केन विलियमसन चमके

इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र और केन विलियमसन ने रनों का अंबार लगा दिया। पहली इनिंग में रचिन ने 366 गेंदों पर 26 चौके और 3 छक्के ठोककर दोहरा शतक बनाते हुए 240 रन ठोके। वहीं केन विलियमसन ने तो दोनों ही इनिंग में शतक ठोक डाले। विलियमसन के बैट से पहली इनिंग में 118 और दूसरी इनिंग में 109 रनों की पारी निकली।

कप्तान नील ब्रांड की मेहनत पर फिरा पानी

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका में  SA20 लीग खेली जा रही है जिस वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ एक युवा और कमजोर टीम टेस्ट खेलने उतरी। इस टीम का कप्तान 27 वर्षीय ऑलराउंडर नील ब्रांड को बनाया गया जिन्होंने न्यूजीलैंड की पहली इनिंग में 6 विकेट झटके, वहीं दूसरी इनिंग में 2 विकेट चटकाए। लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ियों ने मैच में एक बहुत बड़ा अंतर सामने रख दिया और आसानी से साउथ अफ्रीका की अनुभवहीन टीम को हराकर टेस्ट मैच जीता।

मैच का हाल

विलियमसन और रविंद्र की पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका की पहली इनिंग में 511 और दूसरी पारी में 179 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पहली इनिंग में सिर्फ 162 रन बना पाई थी जिसके कारण चौथी इनिंग में उनके सामने 529 रन बनाने का पहाड़ जैसा लक्ष्य था। इसके जवाब में टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर डेविड बेडिंगहम ने 96 गेंदों पर 87 रन बनाए। लेकिन दूसरा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा सका और अफ्रीकी टीम 247 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इस तरह न्यूजीलैंड ने ये मैच 281 रनों के अंतर से जीत लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें