IPL के नए नियम पर भड़के जिम्मी नीशम, कहा- 'मुझे ये बिल्कुल नहीं पसंद'

Updated: Wed, Mar 16 2022 15:57 IST
Image Source: Google

मेलबर्न क्रिकेट क्‍लब (MCC) ने हाल ही में कई नियमों में बदलाव किया है जिसमें मांकडिंग और कैच आउट होने पर स्ट्राइक चेंज होने का नियम भी शामिल है। क्रिकेट से जुड़े ये सभी नियम एक नवंबर से लागू होने वाले हैं। इसी बीच बड़ी खबर ये है कि बीसीसीआई ने इन्‍हें आईपीएल 2022 में ही लागू करने का फैसला लिया है। 

मगर आईपीएल में लागू होने वाले एक नियम को लेकर न्‍यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्‍स नीशम ने नाराज़गी जताई है। आगामी आईपीएल सीज़न में नीशम राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए खेलते हुए दिखेंगे। हालांकि, इसी बीच उन्होंने कैच आउट होने पर स्ट्राइक रोटेट होने के नियम पर अपनी नाराजगी जताई है। नीशम ने कहा है कि उन्हें ये नियम बिल्कुल भी समझ नहीं आ रहा है। 

अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए नीशम ने लिखा, '“सचमुच मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसकी इस वक्त क्या जरूरत थी। क्‍या ये नियम कोई समस्‍या पैदा कर रहा था। ये नियम बल्‍लेबाजों की मदद करेगा जो मैच की परिस्थिति से दूर नहीं होते। मुझे ये पसंद नहीं आया।”

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में जिम्मी नीशम को राजस्थान रॉयल्स ने उनके बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रु में खरीदा था। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि वो अपनी नई फ्रेंचाईज़ी के लिए कितना योगदान दे पाते हैं। इसके साथ ही फैंस की निगाहें इस बात पर भी रहेंगी कि आगामी आईपीएल सीज़न में नए नियमों के साथ टीमें किस तरह से सामंजस्य बिठाती हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें