न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में बनाई जगह, फाइनल में भारत से होगी टक्कर

Updated: Wed, Mar 05 2025 22:59 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना भारत से होगा। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 362 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी।

केन विलियमसन और रचिन रवींद्र का शानदार प्रदर्शन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने ऐतिहासिक पारी खेली। विल यंग के जल्दी आउट होने के बाद केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने शानदार शतक लगाए और टीम के स्कोर को विशाल रूप दिया। रचिन रवींद्र ने 101 गेंदों में 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 108 रन बनाए, जबकि केन विलियमसन ने 94 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए।

इन दोनों के बाद टॉम लाथम (4) जल्दी आउट हो गए, लेकिन डेरिल मिचेल (49) और ग्लेन फिलिप्स (49*) ने तेज़ रन बनाकर टीम का स्कोर 362 तक पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि रबाडा 2 और मुल्डर ने 1 सफलता हासिल की।

दक्षिण अफ्रीका की संघर्षपूर्ण पारी
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले विकेट के रूप में रियान रिक्लेटन (17) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद कप्तान तेंबा बावुमा (56) और रासी वान डेर डुसेन (69) ने टीम को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की।

हालांकि, इसके बाद अफ्रीकी टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। हेनरिक क्लासेन (3), एडेन मार्करम (31) और वियान मुल्डर (8) ज्यादा देर नहीं टिक सके। टीम का स्कोर 200 के पार तो पहुंचा, लेकिन जीत की राह मुश्किल होती चली गई।

डेविड मिलर ने एक छोर संभाले रखा और 67 गेंदों में 100 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई खास सहयोग नहीं मिला। अंततः दक्षिण अफ्रीका 50 ओवर में 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी और न्यूजीलैंड ने 50 रन से जीत दर्ज की।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का कमाल
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने लक्ष्य का बचाव करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। मिचेल सैंटनर ने 10 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए। रचिन रवींद्र, माइकल ब्रेसवेल और मैट हेनरी ने भी अहम विकेट झटके।

भारत से होगा फाइनल मुकाबला
अब न्यूजीलैंड का सामना 9 मार्च को फाइनल में भारत से होगा। भारत ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम करती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें