World Cup 2023: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच को लेकर इस कीवी गेंदबाज ने कहा- हमने उनके खिलाफ कर रखी है प्लानिंग

Updated: Mon, Nov 13 2023 22:20 IST
World Cup 2023: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच को लेकर इस कीवी गेंदबाज ने कहा- हमने उनके खिलाफ कर रखी ह (Image Source: Google)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाना है। भारत ने लीग स्टेज के सभी मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप किया था। वहीं अब न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने भारतीय टीम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि उनकी टीम ने भारतीय टीम के लिए अपनी प्लानिंग तैयार कर ली हैं।

फर्ग्यूसन ने कहा कि, "हमारा गेंदबाजी अटैक अच्छा है। मैट हेनरी की कमी खलेगी है और उनके बिना हम अभी भी एक अच्छा ग्रुप हैं। मैं इसे गंभीरता से लूंगा, लेकिन अब, क्रिकेट के दृष्टिकोण से, टिम साउदी काफी अनुभव लेकर आए हैं। जाहिर है, टेस्ट टीम का कप्तान होने के नाते, टी20 और वनडे में भी कप्तान होने के नाते, वह अनुभव बहुत मायने रखता है। उन्होंने भारत में भी काफी खेला है, जो बहुत अच्छा है, जाहिर तौर पर मैट हेनरी विश्व कप से बाहर हो गए, जो बेहद शर्मनाक था, इससे काफी निराश हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, "उन्होंने भारत में भी काफी खेला है, जो बहुत अच्छा है, जाहिर तौर पर मैट हेनरी वर्ल्ड कप से बाहर हो गए, जो बेहद शर्मनाक था, इससे काफी निराश हैं। "बहुत सारे भारतीय मैदान हाई-स्कोरिंग रहे हैं। यह दुनिया के इस हिस्से में वनडे क्रिकेट का नेचर है। यह समझने की कोशिश की जा रही है कि पिच कैसी होगी और पढ़ें कि उस पर अच्छा स्कोर कितना होगा क्योंकि वे बड़े ओवर हैं , 10 रन इधर या उधर, पारी के अंत में आपकी कीमत चुकानी पड़ सकती है।"

हमारे पास भारतीय टीम के खिलाफ कर रखी है प्लानिंग- फर्ग्यूसन 

Also Read: Live Score

तेज गेंदबाज ने कहा,  "साथ ही, यह मेरे ऊपर निर्भर नहीं है और हमें उस दिन खेल खेलना है। जो भी हो - पहले बल्लेबाजी करना या गेंदबाजी करना - हमारे पास इसके लिए प्लानिंग हैं। उन पर टिके रहना महत्वपूर्ण है। जाहिर है, रोशनी में गेंदबाजी करना अच्छा लगता है, यह देखकर अच्छा लगता है कि जब गेंद थोड़ी घूमती है और यह हमें खेल में लाती है। हमें इसे मैच के दिन वैसे ही खेलना होगा जैसे हम देखते हैं, लेकिन मैं इसके लिए उत्सुक हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें