BREAKING: पहले वनडे में टॉस से ठीक पहले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौरा किया रद्द, सुरक्षा कारणों के चलते लिया फैसला
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द हो गया है, पहले वनडे मैच में टॉस से 5 मिनट पहले यह खबर आई। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (17 सितंबर) को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की।
न्यूजीलैंड सरकार के सुरक्षा अलर्ट के बाद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौरा रद्द करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड टीम को आज से पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलना था उसके बाद उन्हें लाहौर में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा, "न्यूजीलैंड सरकार की ओर से पाकिस्तान में खतरे को देखते हुए और बोर्ड सुरक्षा सलाहकार की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया है कि न्यूजीलैंड की टीम दौरा को आगे जारी नहीं रखेगी।
बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम 18 साल बाद कोई द्विपक्षीय सीरीज खेलने पाकिस्तान आई थी।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ डेविड वाइट ने कहा, “ मैं समझता हूं कि यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए झटका होगा, जो शानदार होस्ट रहा है, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, हमारा मानना है कि यह एकमात्र जिम्मेदार विकल्प है।”
वहीं पीसीबी ने कहा है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट का यह फैसला क्रिकेट के चाहने वालों को निराश करेगा।
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंग्लैंड की टीम को भी दो टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरा करना है। कीवी टीम की सीरीज रद्द होने के बाद अब उस दौरे पर भी संकट के बाद मंडरा रहे हैं।