टिम साउदी के चोटिल अंगूठे की होगी सर्जरी, NZC ने बताया कब होगा वर्ल्ड कप खेलने को लेकर फैसला

Updated: Wed, Sep 20 2023 14:10 IST
Image Source: IANS

अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी का अंगूठा इस गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और अंतिम वनडे में फ्रैक्चर हो गया था, जिसकी सर्जरी की जाएगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (एनजेडसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। पिछले शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान कैच लेने का प्रयास करते समय इस अनुभवी तेज गेंदबाज का दाहिना अंगूठा टूट गया और उसकी हड्डी खिसक गई।

भारत में आगामी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए वरिष्ठ तेज गेंदबाज की उपलब्धता पर निर्णय सर्जरी के नतीजे आने के बाद अगले सप्ताह की शुरुआत में किया जाएगा।

मुख्य कोच गैरी स्टीड को उम्मीद है कि साउदी समय पर ठीक होकर टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध हो सकेंगे।

"हमने उम्मीदें लगा रखी हैं, सर्जरी टिम के लिए अच्छी तरह से हो रही है। उसके दाहिने अंगूठे में कुछ पिन या स्क्रू डाले जाएंगे और, बशर्ते कि प्रक्रिया सफल हो, यह सुनिश्चित करने की बात होगी कि टिम दर्द सहन कर सके और प्रशिक्षण और खेल पर लौटते समय वास्तविक घाव का प्रबंधन करें।

"इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप का हमारा पहला मैच अहमदाबाद में गुरुवार 5 अक्टूबर तक नहीं है, इसलिए उनकी उपलब्धता के संदर्भ में यह हमारा तार्किक लक्ष्य होगा। टिम स्पष्ट रूप से हमारी टीम में एक बेहद अनुभवी और महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और हम उन्हें हर चीज देना चाहते हैं, ताकि वह इस विश्व कप अभियान का हिस्सा बन सकें।"

चार मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड से 3-1 से हारने के बाद, न्यूजीलैंड अब 21 सितंबर से बांग्लादेश में तीन एकदिवसीय मैच खेलेगा, न्यूज़ीलैंड शुक्रवार 29 सितंबर को हैदराबाद में पाकिस्तान के साथ पहला विश्व कप अभ्यास मैच खेलेगा जिसके बाद सोमवार 2 अक्टूबर को त्रिवेन्द्रम में दक्षिण अफ्रीका के साथ अगला अभ्यास मैच होगा।

बांग्लादेश के मौजूदा दौरे पर नहीं जाने वाले न्यूजीलैंड के विश्व कप खिलाड़ी अगले मंगलवार से भारत के लिए प्रस्थान करेंगे।

Also Read: Live Score

न्यूजीलैंड अपने अभियान की शुरुआत गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच से करेगा जो 2019 फाइनल की पुनरावृति होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें