ENG vs NZ: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत, 23 रनों की बढ़त के साथ लंच तक स्कोर 326/5

Updated: Sat, Jun 12 2021 19:01 IST
Image Source: Google

डेवोन कॉन्वे (80), विल यंग (82) और रॉस टेलर (80) की उम्दा बैटिंग के दम पर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां एजबस्टन में खेले जा रहे दूसरे और सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को लंच तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 326 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 23 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है।

इंग्लैंड की पहली पारी 303 रनों पर सिमटी थी। लंच के समय न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम ब्लंडल 41 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 24 और डेरिल मिचेल 14 गेंदों पर तीन बनाकर नाबाद हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 28 गेंदों पर 14 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो और मार्क वुड, ओली स्टेन तथा डैन लॉरेंस ने अब तक एक-एक विकेट लिए हैं।

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 229 रन से आगे खेलना शुरू किया। रॉस टेलर ने 46 रन से आगे खेलना शुरू किया जबकि हेनरी निकोलस उनके साथ पारी की शुरूआत करने आए। निकोलस केवल 21 रन ही बना सके।

बीच टेलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि वह भी 139 गेंदों पर 11 चौके की मदद से 80 रन बनाने के बाद आउट हो गए। टेलर के आउट होने के बाद कीवी टीम को लंच तक और कोई झटका नहीं लगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें