WATCH: जश्न हो तो निकोलस पूरन जैसा, शर्टलेस होकर दलेर मेंहदी के गाने पर नाचे जनाब

Updated: Sun, May 21 2023 13:23 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 68वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 1 रन से हराकर लगातार दूसरी बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इस मैच में लखनऊ के लिए जीत के हीरो निकोलस पूरन रहे जिन्होंने 30 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 58 रनों की तूफानी पारी खेली। पूरन को उनकी इस धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। 

वहीं, मैच के बाद पूरन ही सबसे ज्यादा जश्न में डूबे हुए भी दिखे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि लखनऊ के खिलाड़ी प्लेऑफ में पहुंचकर जश्न मना रहे हैं। बैकग्राउंड में दलेर मेंहदी का काफी मशहूर गाना 'बोला तारा रारा' चल रहा है और निकोलस पूरन शर्टलेस होकर इस गाने पर नाचते दिख रहे हैं।

इस वीडियो में निकोलस पूरन के अलावा रवि विश्नोई और कृष्णप्पा गौतम भी नाचते दिख रहे हैं। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अब तक 1.4 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं। वहीं, अगर टूर्नामेंट के प्लेऑफ की बात करें तो गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। ऐसे में अब यहां से सिर्फ एक और टीम ही प्लेऑफ में जा सकेगी।

Also Read: IPL T20 Points Table

इस एक स्पॉट के लिए तीन टीमें दावेदारी पेश कर रही हैं। इन तीन टीमों में सबसे आगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है जबकि मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम इस में थोड़ा सा पीछे हैं। अगर आरसीबी की टीम आज होने वाले आखिरी मुकाबले में गुजरात को हरा देती है तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएंगे और उनका सामना एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा लेकिन अगर आरसीबी ज्यादा अंतर से हार जाती है और मुंबई अच्छे अंतर से सनराइजर्स हैदराबाद को हरा देती है तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएंगे लेकिन अगर आरसीबी और मुंबई दोनों अपने मुकाबले हार जाते हैं तो राजस्थान रॉयल्स के पास एक आउटसाइड चांस होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें