निकोलस पूरन के पास इतिहास रचने का मौका,एक साथ सूर्यकुमार यादव और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
West Indies vs South Africa T20I: वेस्टइंडीज औऱ साउथ अफ्रीका के बीच 24 अगस्त से त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 12.30 बजे से शुरू होगा। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के पास इस मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
बटलर, सूर्यकुमार औऱ मैक्सवेल को पछाड़ने का मौका
पूरन अगर इस मैच में छह छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छ्क्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जोस बटलर (137 छक्के), सूर्यकुमार यादव (136 छ्क्के) औऱ ग्लेन मैक्सवेल (134 छक्के) को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। पूरन ने इस फॉर्मेट में 95 मैच की 87 पारियों मे 132 छक्के जड़े हैं।
205 छक्कों के साथ रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं औऱ दूसरे नंबर पर मार्टिन गुप्टिल हैं, जिन्होंने 173 छक्के जड़े हैं।
ब्रायन लारा से निकल सकते हैं आगे
पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले गए 156 मैच की 145 पारियों में कुल 212 छक्के जड़े हैं। इस मैच में अगर वह दस छक्के जड़ लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छ्क्के जड़ने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की लिस्ट में ब्रायन लारा (221 छक्के) औऱ मार्लोन सैमुअल्स (219 छक्के) को पछाड़कर तीसरे नंबर पर आ जाएंगे।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट्स को मिलाकर 553 छक्के जड़े हैं, वहीं 234 छक्कों के साथ कीरोन पोलार्ड दूसरे नंबर पर हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज़ (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़, फैबियन एलन, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू फोर्ड, शिम्रोन हेटमायर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ओबेड मैककॉय, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।