BREAKING: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन पर ICC ने लगाया 4 मैच का बैन

Updated: Wed, Nov 13 2019 15:10 IST
Twitter

13 नवंबर,नई दिल्ली। अफगानिस्तान के खिलाफ लखनऊ में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान गेंद से छेड़खानी करने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन पर 4 मैच का बैन लगाया है। पूरन गेंद की हालत बदलने के दोषी पाए गए हैं। 

24 साल के पूरन तीसरे वनडे मैच के दौरान गेंद को अंगूठे के नाखून से खरोंचते हुए कैमरे में कैद हो गए । आईसीसी के अनुसार वह अगले 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाएंगे, जिसमें से तीन मैच अफगानिस्तान के खिलाफ होने हैं। 

इसके अलावा पूरन को 5 डीमेरिट पॉइंट्स भी मिले हैं। 

पूरन ने अपनी गलती मानते हुए साथी खिलाड़ियो, सर्मथकों और अफगानिस्तान की टीम से वापसी मांगी है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें