IPL 2021: 11 मैच में बनाए हैं सिर्फ 85 रन, फिर भी पंजाब किंग्स इस खिलाड़ी को दे रही है मौका
शारजाह में खेले गए आईपीएल 2021 के 48वें मुकाबले में पंजाब किंगस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही आरसीबी इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। वहीं पंजाब की राह मुश्किल है और उसे दूसरी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) इस मुकाबले में भी प्लॉप रहे और 7 गेंदों में सिर्फ 3 रन ही बना पाए। युजवेंद्र चहल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में पूरन अपना विकेट दे बैठे।
बता दें कि जिस गेंद पर पूरन आउट हुए, उससे पहले नॉन स्ट्राइकर छोर पर पर खड़े मयंक अग्रवाल ने उन्हें चहल के खिलाफ कोई खतरा ना उठाने की सलाह दी थी।
पूरन का इस सीजन फॉर्म बहुत निराशजनक रहा है और 11 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 75 रन निकले हैं। इस दौरान 9 बार वह सिंगल डिजिट में ही आउट हुए, जिसमें तीन बार वह खाता नहीं खोल सके। उन्होंने आईपीएल 2021 के मुकाबलों में क्रमश: 0, 0, 9, 0, 19, 0, 32, 8, 2, 12, 3 रन बनाए।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि पंजाब ने आईपीएल 2019 की नीलामी में पूरन को 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। बता दें कि पिछले सीजन में पूरन का प्रदर्शन ठीकठाक रहा था। उन्होंने 14 मैच में दो अर्धशतकों की बदौलत 353 रन बनाए थे।
आईपीएल के तुरंत बाद ओमान और यूएई में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए पूरन वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा हैं और वह उप-कप्तान की जिम्मेदारी संंभालेंगे।