Sunrisers Hyderabad को मिली सबसे बड़ी खुशखबरी! IPL 2025 के लिए फिट हो गया है ये स्टार ऑलराउंडर

IPL 2025 का आगाज़ शनिवार, 22 मार्च से होने वाला है जिससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खेमे से जुड़ी एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार SRH के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) आईपीएल 2025 के लिए पूरी तरह फिट हो गए हैं और अब जल्द ही स्क्वाड के साथ जुड़ने वाले हैं।
TOI के पत्रकार गौरव गुप्ता के अनुसार नीतीश कुमार रेड्डी ने बेंगलुरु स्थिती BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में पूरी तरह फिटनेस हासिल करके यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। गौरतलब है कि उन्होंने इस टेस्ट में 18.1 स्कोर किया है जिसके बाद अब वो आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
ये भी जान लीजिए कि 21 वर्षीय नीतीश कुमार रेड्डी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ घर पर खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले साइड स्ट्रेन इंजरी का शिकार हो गए थे। उन्हें ये चोट प्रैक्टिस के दौरान लगी थी जिसके बाद वो पूरी सीरीज ही नहीं खेल पाए थे। हालांकि अब वो फिट हैं और एक बार फिर एक्शन में नज़र आएंगे।
आईपीएल में कितनी है नीतीश कुमार रेड्डी की सैलरी
Also Read: Funding To Save Test Cricket
छोटी उम्र के नीतीश कुमार रेड्डी आईपीएल में धमाल मचाकर फैंस का दिल जीत चुके हैं। पिछले सीजन उन्होंने 13 मैचों में 303 रन और 3 विकेट चटकाने का कारनामा किया था। यही वज़ह है आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले SRH ने अपने रिटेन होने वाले खिलाड़ियों में रखा और 6 करोड़ रुपये देकर स्क्वाड का हिस्सा बनाया। ये भी जान लीजिए कि ये यंग प्लेयर टीम इंडिया का भी हिस्सा है, ऐसे में इंडियन फैंस भी रेड्डी के फिट होने पर काफी खुश और राहत महसूस करेंगे।