केविन पीटरसन की राष्ट्रीय टीम में वापसी की कोई संभावना नहीं : इयान मॉर्गन
सिडनी/ नई दिल्ली, 15 जनवरी (CRICKETNMORE) । इंग्लैंड के नवनियुक्त कप्तान इयान मॉर्गन ने आज एक बार फिर कहा कि टीम से निष्कासित बल्लेबाज केविन पीटरसन की राष्ट्रीय टीम में वापसी की कोई संभावना नहीं है। मॉर्गन ने यह भी कहा कि आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए उनके साथ सर्वश्रेष्ठ टीम ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए चुनी गई है।
ऑस्ट्रेलिया के टी-20 लीग टूर्नामेंट 'बिग बैश लीग' में खेल रहे पीटरसन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से कहा था कि मॉर्गन उन्हें इंग्लैंड टीम में वापस बुलाने के इच्छुक हैं। वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' ने मॉर्गन के हवाले से कहा, "मेरे ख्याल से पीटरसन द्वारा मीडिया में किए गए दावों से उठे संदेहों को दूर करने का यह सही मौका है।"
मॉर्गन ने कहा, "मुझे जो टीम दी गई है उससे मैं बेहद खुश हूं। मेरे खयाल से कम से कम अगले दो महीनों के लिए यह इंग्लैंड की सवश्रेष्ठ टीम है। पीटरसन की स्थिति में पिछले वर्ष की अपेक्षा कोई बदलाव नहीं हुआ है और इसे कई महीनों और पिछले कई दिनों से दोहराया जा चुका है।"
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप