भारत-श्रीलंका आखिरी वन डे को लेकर दर्शकों में उत्साह नहीं

Updated: Tue, Feb 03 2015 02:21 IST

रांची, 13 नवंबर (हि.स.) । भारत और श्रीलंका के बीच 16 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम में होने वाले आखिरी वन डे मैच को लेकर रांची के दर्शकों में कोई खास उत्साह नहीं है। इसका कारण इस मैच में कप्तान धोनी सहित दोनों टीमों के कई स्टार खिलाड़ियों का न खेलना है। इस मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी,रवींद्र जडेजा व तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा नहीं खेलेंगे। वहीं श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा, उपल थरंगा, धम्मिका प्रसाद इस मैच में नहीं खेलेंगे।

इस मैच में दर्शकों के कोई दिलचस्पी न लेने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मैच के टिकटों की बिक्री के दूसरे दिन भी टिकट काउंटर खाली-खाली नजर आये। पहले दिन जहां करीब 5500 टिकटों की बिक्री हुई थी, वहीं दूसरे दिन 2800 के लगभग टिकट बिके।

टिकटों की बिक्री सिर्फ दो दिन होने थे, लेकिन जेएससीए ने इनकी बिक्री के लिए दो दिन और बढ़ा दिये हैं। यानी अब 13 और 14 नवंबर को भी दर्शक टिकट खरीद सकेंगे। 14 नवंबर को ही दोनों टीमें रांची पहुंचेंगी और 15 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम में अभ्यास करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें