जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने कप्तानी में किया कमाल, कोहली से कप्तानी के मामले में निकले आगे
8 फरवरी। भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया है। इस तरह से सीरीज 1- 1 की बराबरी पर पहुंच चुका है। भारत ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए।
रोहित शर्मा ने 50 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत ने 40 रन और शिखर धवन ने 30 रन की पारी खेली। धोनी 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 14 मैच में 12 टी-20 मैच जीतने में सफल रही। गौरतलब है कि विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 20 मैच के दौरान 12 मैच जीतने मे सफल रही थी।
यानि कप्तानी के मामले में रोहित शर्मा ने विराट कोहली को टी-20 इंटरनेशनल में पछाड़ दिया है।