IPL 2019: चेन्नई से मिली हार के बाद इस चीज पर खुश हुए आरसीबी के कप्तान विराट कोहली

Updated: Sun, Mar 24 2019 01:14 IST
virat kohli (© BCCI)

चेन्नई, 24 मार्च (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पहले मैच में शनिवार को मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों सात विकेट से मिली शिकस्त के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि कोई भी टीम इस तरह की शुरुआत नहीं चाहेगी।

कोहली ने मैच के बाद कहा, "कोई भी टीम इस तरह से शुरुआत नहीं करना चाहेगी। लेकिन खेल में इस तरह का होना अच्छी बात है। मैदान पर खिलाड़ियों के रवैये से मैं खुश हूं। मुझे पता है कि हमारी बल्लेबाजी सही नहीं थी और हम वापसी करेंगे।" 

चेन्नई ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बैंगलोर को 17.1 ओवर में 70 रन पर ढेर कर दिया और फिर तीन विकेट खोकर 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। 

बैंगलोर के कप्तान ने कहा, "विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल दिख रहा था। हमें लगा कि यहां पर 140-150 का स्कोर एक अच्छा स्कोर होगा। लेकिन टीम बल्लेबाजी में संघर्ष करती दिखी।" 

कोहली ने टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को लेकर कहा, "वह (सैनी) 150 किलोमीटर की रफ्तार के आस-पास गेंदबाजी कर रहे हैं, जो कि अच्छा है। वह एक घातक गेंदबाज बनने की ओर अग्रसर हैं और हम उन पर नजर रख रहे हैं।" 

सैनी ने चार ओवर में 24 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें