VIDEO: आधी पिच पर पहुंचे बेन स्टोक्स, छूट गया बैट और हो गए स्टंप आउट

Updated: Fri, Oct 18 2024 15:32 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पाकिस्तानी टीम जीत की दहलीज पर पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां पाकिस्तानी स्पिनर्स साजिद खान और नोमान अली (Noman Ali) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान सीरीज 1-1 से बराबर करने की कगार पर पहुंच गया है।

इस टेस्ट के चौथे दिन जैसे ही पाकिस्तान ने बेन स्टोक्स का विकेट लिया वैसे ही उन्हें जीत की महक आने लगी। स्टोक्स अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो पाकिस्तान के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं लेकिन नोमान अली की शानदार गेंद के आगे स्टोक्स भी बेबस नजर आए।

28वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टोक्स ने नोमान को छक्का लगाने की कोशिश की मगर वो पूरी तरह से गच्चा खा गए और क्रीज़ से इतना बाहर आ गए कि वापस जाने का कोई मौका ही नहीं था। इस शॉट को खेलने के चक्कर में स्टोक्स के हाथ से बल्ला भी छूट गया और रिजवान ने आसान सी स्टंपिंग करके औपचारिकता को पूरा किया। स्टोक्स के आउट होते ही इंग्लैंड की हार भी तय हो गई क्योंकि वही चमत्कार को अंजाम दे सकते थे। आउट होने से पहले स्टोक्स ने 36 गेंदों में 37 रन बनाए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने इंग्लैंड को ये मैच जीतने के लिए 297 रनों का लक्ष्य दिया है जिसका पीछा करते हुए खबर लिखे जाने तक इंग्लिश टीम ने 8 विकेट खोकर 144 रन बना लिए हैं। बात करें अगर नौमान अली की तो उन्होंने पहली इनिंग में पाकिस्तान के लिए 28 ओवर करके 3 विकेट चटकाए थे। वहीं, दूसरी इनिंग में उन्होंने 6 विकेट चटका दिए। फिलहाल ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर देगा और फिर इस सीरीज का फैसला तीसरे और आखिरी मैच से होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें