नूर अहमद की फिरकी का जलवा, लेकिन पाटीदार-डेविड ने RCB को पहुंचाया 196 तक

Updated: Fri, Mar 28 2025 21:40 IST
Noor Ahmad's Spin Magic but Patidar-David Powered RCB to 196
Image Source: X

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196/7 रन बनाए। कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 51 रनों की अहम पारी खेली, जबकि टिम डेविड ने अंतिम ओवरों में तेजी दिखाते हुए सिर्फ 8 गेंदों में 22 रन ठोके।

शुरुआत में फिल साल्ट (32 रन, 16 गेंद) और विराट कोहली (31 रन, 30 गेंद) ने टीम को तेज शुरुआत दी। हालांकि, पांचवें ओवर में नूर अहमद ने साल्ट (32 रन, 16 गेंद) को शानदार स्टंपिंग कराकर CSK को पहली सफलता दिलाई। पडीक्कल (27 रन, 14 गेंद) ने भी आक्रामक पारी खेली, लेकिन अश्विन ने उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद कोहली ने रनगति बढ़ाने का प्रयास किया और पथिराना के खिलाफ चौका-छक्का जमाया।

हालांकि, 12वें ओवर में नूर अहमद ने केैच आऊट कराके बड़ा झटका दिया। बीच के ओवरों में रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 51 रनों की अहम पारी खेली और पारी संभाली। अंत में डेविड के तेज तर्रार शॉट्स ने स्कोर 190 के पार पहुंचाया।

CSK की गेंदबाजी:
चेन्नई की ओर से नूर अहमद सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट झटके। पथिराना 2 और खलील- अश्विन ने भी एक-एक विकेट लिया। हालांकि, CSK के फील्डर्स ने कई कैच टपकाए, जिससे RCB को बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिली।

अब चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 197 रन बनाने होंगे। चेपॉक की पिच स्पिनरों को मदद कर सकती है, लेकिन लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा। क्या रुतुराज गायकवाड़ की टीम इस चुनौती को पार कर पाएगी, या फिर RCB अपनी बढ़त बनाए रखेगी देखना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें