शुभमन गिल नहीं इस खिलाड़ी को होना चाहिए गुजरात टाइटंस का कप्तान, एबी डी विलियर्स ने बताया नाम

Updated: Fri, Dec 01 2023 15:41 IST
Shubman Gill

आगामी आईपीएल (IPL 2024) सीजन से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है। आईपीएल 2024 में अब शुभमन गिल (Shubman Gill) गुजरात टाइटंस की अगुवाई करते नजर आएंगे। लेकिन आपको बता दें कि एबी डी विलियर्स (Ab de Villiers) को गुजरात टाइटंस की मैनेजमेंट का ये फैसला बहुत पसंद नहीं आया है। दरअसल, डी विलियर्स का मानना है कि गिल कप्तानी करने के लिए काफी युवा है और उन्हें फिलहाल एक्सपीरियंस की जरूरत है ऐसे में उन्हें कप्तान नहीं बनाया जाना चाहिए था

डी विलियर्स ने केन विलियमसन को गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने के लिए परफेक्ट खिलाड़ी कहा। डी विलियर्स का कहना है कि आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी केन विलियमसन को मिलनी चाहिए थी और इस दौरान गिल को विलियमसन से टीम को कैसे लीड करना है ये सीखना चाहिए था। साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज़ ने तो ये भी कह दिया है कि गुजरात टाइटंस का ये फैसला टीम पर उल्टा पड़ सकता है।

 

डी विलियर्स ने कहा, 'जैसे ही मैंने केन विलियमसन का नाम रिटेन किए गए खिलाड़ियों में देखा, मैंने सोचा कि एक अनुभवी खिलाड़ी को कप्तानी का मौका देने का गुजरात के पास एक शानदार अवसर है। क्योंकि विलियमसन पहले ऐसा कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने शुभमन गिल को ये जिम्मेदारी सौंप दी। मैं ये नहीं कह रहा कि इसमें कुछ गलत है, लेकिन मेरे हिसाब से शुभमन को इस बार थोड़ा सा सीखने का मौका देना चाहिए था, ताकि वो साल 2025 में कप्तानी के लिए पूरी तरह से तैयार होते। हालांकि, मैं शुभमन गिल को कप्तानी करते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं।'

Also Read: Live Score

आपको ये भी बता दें कि गुजरात टाइटंस के पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या अब टीम से अलग हो गए हैं। आगामी सीजन से पहले मुंबई इंडियंस ने ट्रेड के जरिए गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या को खरीद लिया है। ये भी जान लीजिए कि कैप्टन के तौर पर गुजरात की टीम के पास तीन ऑप्शन थे। वह गिल और केन विलियमसन के अलावा राशिद खान को भी कैप्टन के तौर पर चुन सकते थे, लेकिन उन्होंने एक भारतीय युवा खिलाड़ी पर ही दांव खेलना सही समझा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें